India News (इंडिया न्यूज), Khatu Shyam: लोगों के बीच भगवान खाटू श्याम के प्रति गहरी आस्था है और भक्त खाटू श्याम जी की भक्ति में डूबे नजर आते हैं। राजस्थान के सीकर जिले में खाटू श्याम जी का मंदिर है और यहां हजारों भक्त दर्शन के लिए जुटते हैं। धार्मिक ग्रंथों में खाटू श्याम जी को कलयुग का भगवान कहा गया है और कहा जाता है कि जिस किसी को इनकी कृपा मिल जाती है उसे जीवन के सभी दुखों से मुक्ति मिल जाती है। खाटू श्याम को ‘हारे का सहारा’ कहा जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि भगवान कृष्ण के अवतार खाटू श्याम को हारे का सहारा क्यों कहा जाता है?

कौन है भगवान खाटू श्याम?

आज हम जिन्हें खाटू श्याम जी के रूप में पूजते हैं, वह कोई और नहीं बल्कि पांडवों में भीम के पोते और घटोत्कच के पुत्र हैं। जिनका वास्तविक नाम बर्बरीक है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, बर्बरीक बचपन से ही एक वीर योद्धा थे और भगवान कृष्ण ने उन्हें कलियुग में उनके नाम से जाने जाने का वरदान दिया था। इस वरदान के पीछे बहुत ही दिलचस्प बात छिपी हुई है।

Imran Khan: पाकिस्तान की जेल में बंद इमरान खान के लिए अमेरिका परेशान, जानें क्या है मामला-Indianews

खाटू श्याम को क्यों कहते हैं हारे का सहारा?

बता दें कि, महाभारत युद्ध के दौरान बर्बरीक भी इस युद्ध में भाग लेना चाहते थे क्योंकि उन्हें पता था कि पांडवों की सेना कौरवों की तुलना में कम थी। ऐसी स्थिति में पांडवों के लिए युद्ध जीतना कठिन होगा। ऐसे में बर्बरीक ने अपनी माँ से कहा कि वह युद्ध में केवल हारने वाले पक्ष का ही साथ देगा। अपनी माँ से अनुमति लेकर बर्बरीक युद्धभूमि में पहुँचे और देखा कि युद्ध में कौरवों का पक्ष कमजोर है। ऐसे में उन्होंने कौरवों की ओर से युद्ध लड़ने का फैसला किया. इसीलिए खाटू श्याम को हारे का सहारा कहा जाता है।

Maharana Pratap Jayanti 2024: महाराणा प्रताप जयंति की दो तारीखें क्यों, जानिए मेवाड़ के वीर योद्धा से जुड़ी ये कहानी-Indianews