India News (इंडिया न्यूज), Krishna Janmashtami 2024: हिंदू धर्म में भगवान श्री कृष्ण की पूजा का विशेष महत्व है। आपको बता दें कि हर साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर बांके बिहारी जी की पूजा की जाती है और व्रत रखा जाता है। इस दिन मध्य रात्रि में भगवान श्री कृष्ण की पूजा करने का विधान है। लेकिन कुछ लोग इस साल श्री कृष्ण जन्माष्टमी की तिथि को लेकर असमंजस में हैं। ऐसे में आइए आचार्य श्याम चंद्र मिश्रा जी से जानते हैं सही तिथि और पूजा मुहूर्त।
UK की यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिस्टल में फ्री में पढ़ाई करने का मौका, जानें पूरा डिटेल्स
कृष्ण जन्माष्टमी की सही तिथि
आचार्य मिश्रा बताते हैं कि भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 26 अगस्त को सुबह 03:40 बजे शुरू हो रही है और यह तिथि 27 अगस्त को दोपहर 02:20 बजे समाप्त होगी। कृष्ण जन्माष्टमी के दिन भगवान श्री कृष्ण की पूजा मध्य रात्रि यानी निशिता काल में की जाती है। इसलिए यह पर्व 26 अगस्त 2024, सोमवार को मनाया जाएगा। वहीं व्रत का पारण 27 अगस्त 2024 को किया जाएगा।
कृष्ण जन्माष्टमी महत्व
हर साल श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस खास दिन पर भगवान श्री कृष्ण की पूजा करने से व्यक्ति को सुख, समृद्धि और धन की प्राप्ति होती है। साथ ही जीवन में आ रही सभी तरह की परेशानियां दूर होती हैं। भगवान श्री कृष्ण श्री हरि के आठवें अवतार हैं, इसलिए इस दिन व्रत रखने से एकादशी व्रत के समान ही फल मिलता है।
पद्म अवॉर्ड विजेता डॉक्टरों ने PM मोदी को लिखा पत्र, Kolkata Murder case मामले में रखी 5 मांगें