India News(इंडिया न्यूज), Krishna Janmashtami: आज श्रीकृष्ण जन्म उत्सव के अवसर पर मंदिर की भव्य सजावट के साथ श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप के दर्शन को लेकर भारी संख्या में भक्तों की भीड़ लगी रही। साथ ही कई भक्त अपने लड्डू गोपाल को साथ लेकर मंदिरों में दर्शन करने पहुंचे। इसके साथ ही लोगों ने अपने छोटे बच्चों को ही बाल गोपाल की वेशभूषा में तैयार कर उन्हें लेकर दर्शन करने मंदिर पहुंच गये। वहीं, इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ईस्ट आफ कैलाश में स्थित इस्कान मंदिर में राधा -कृष्ण के दर्शन करने पहुंचे। साथ ही मंदिरों में भक्तों ने श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप को झूला झुलाया और उनका आशीर्वाद लिया।
रात के 12 बजे शंखवादन के साथ भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की बधाई लोगाें ने एक-दूसरे को दिया। द्वारका व पंजाबी बाग इस्कान में सुबह से ही नंदलाला के जन्म तक कीर्तन चलता रहा। द्वारका इस्कान में भक्तों ने भगवान का अभिषेक कर उनके भव्य श्रृंगार के दर्शन किए।
मंदिर के प्रबंधन समिति से जुड़े परम नियंता दास ने कहा कि, इस वर्ष जन्माष्टमी पर हाथों में बांसुरी लिए सुंदर मुख वाले व केशों में मोर का पंख धारण किए हुए, सांवले रंग की मोहक छवि युक्त की सजावट की गई है। यह जन्माष्टमी का उत्सव बीते तीन दिन से चल रहा है। साथ ही इसमें 5 व 6 को स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है।
इस शुभ अवसर पर मंदिर से जुड़े पांच हजार परिवारों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया है। भीड़ प्रबंधन के लिए पुलिस, सिविल डिफेंस व निजी सुरक्षाकर्मियों की भी मदद ली गई। रात के 12 बजे भगवान के जन्मोत्सव के समय उनका अभिषेक कर महाआरती की गई और फिर इसके बाद उन्हें एक लाख व्यंजनों का भोग लगाया गया। मंदिर के परिसर के बाहर पंडाल लगाया गया था। जिसमें खाने-पीने की स्टाल भी लगाई गई थी। वहीं पंजाबी बाग में स्थित इस्कान मंदिर में इस बार थीम का नाम कृष्ण आर्कषणी रखी गई थी।
श्रीकृष्ण के जीवन पर बनी लेजर शाे व कृष्ण-बलराम थिएटर ग्रुप के द्वारा अजन्मा का जन्म विषय पर नाटक द्वारा समां बांध दिया और लोगों ने जमकर इसका आनंद लिया। रात के 12 बजे 501 पकवानों का भोग भगवान को चढ़ाया गया। इसके बाद उसे भक्तों में बांट दिया गया। जनकपुरी सी-4ई में स्थित सनातन धर्म मंदिर में महारास, कृष्ण जन्म, गोवर्धन लीला, ब्रह्माण्ड दर्शन पर आधारित झांकीयां तैयार की गई।
इस मौके पर मंदिर के चेयरमैन भूषणलाल पाराशर भी मौजूद रहे। पालम में राम चौक पर स्थित राम मंदिर में जन्माष्टमी के लिए भव्य झांकी तैयार की गई है। इसके अलावा घरों में भी लोगों ने अपने लड्डू गोपाल का भव्य शृंगार किया और रात 12 बजे उनका जन्मोत्सव मनाया।
और जो भी भक्त जो मंदिर आनेमें असमर्थ थे, उन्होंने जूम के माध्यम से ऑनलाइन घर पर बैठकर श्रीकृष्ण की आरती कर आशीर्वाद लिया। द्वारका के इस्कान में पिछले वर्ष आनलाइन छह हजार लोगों ने आरती की थी।
Crime News: कलवारी थाना क्षेत्र के कुसौरा बाजार में पत्नी की बेवफाई की वजह से…
CM Yogi On AMU: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू)…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Chhatarpur News: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 21 नवंबर से 160 किलोमीटर…
Viral Video: बिहार के बरौनी जंक्शन पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है। एक रेलवे कर्मचारी…
PKL-11: प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 11 के दूसरे चरण की शुरुआत रविवार (10 नवंबर,…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: रेलवे की लापरवाही ने अपने ही कर्मचारी की जान ले…