India News (इंडिया न्यूज़), Laddu Gopal Bhog: भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप को लड्डू गोपाल के रूप में जाना जाता है। कई लोग लड्डू गोपाल जी की सेवा एक बालक के रूप में करते हैं और उन्हें घर का सदस्य मानते हैं। इस रूप में लड्डू गोपाल की एक छोटी-सी प्रतिमा की पूजा-अर्चना की जाती है। माना जाता है कि अगर आप हफ्ते के सातों दिन कान्हा जी को अलग-अलग भोग लगाए जाएं, तो वह अति प्रसन्न होते हैं। तो यहां जानिए कि हफ्ते में 7 दिन लड्डू गोपाल को किन चीजों का भोग लगाया जा सकता है।

लगाएं ये भोग

सोमवार- सोमवार के दिन आप लड्डू गोपाल जी को खीर का भोग लगा सकते हैं।

मंगलवार-  मंगलवार के दिन लड्डू गोपाल जी को लाल रंग का कोई फल जैसे सेब, अनार आदि भोग के रूप में अर्पित करना अच्छा माना जाता है।

Varuthini Ekadashi 2024: वरुथिनी एकादशी पर इस स्तोत्र का जरूर पढ़े पाठ, विष्णु और मां लक्ष्मी होंगे प्रसन्न -indianews – India News

बुधवार- बुधवार के दिन आप लड्डू गोपाल जी को साग रोटा का भोग लगा सकते हैं।

गुरुवार- गुरुवार के दिन गुरुवार कृष्ण जी के बाल स्वरूप यानी लड्डू गोपाल जी को पीले रंग की मिठाई जैसे लड्डू आदि का भोग लगाएं।

शुक्रवार- मक्खन गोपाल को अति प्रिय माना गया है। ऐसे में आप शुक्रवार के दिन लड्डू गोपाल जी को माखन-मिश्री का भोग लगा सकते हैं।

शनिवार- शनिवार के दिन बाल गोपाल जी को तिल, बताशे या फिर खिचड़ी आदि का भोग लगा सकते हैं।

रविवार- वहीं रविवार के दिन लड्डू गोपाल को पंचामृत का भोग लगाना बेहतर रहेगा। इससे आपके ऊपर भगवान कृष्ण की दया दृष्टि बनी रहेगी।

वैशाख माह में श्री हरि की कृपा पाने के लिए तुलसी से करें ये उपाय, रखें इन बातों का ध्यान -Indianews – India News

भोग लगाने के नियम

सुबह सबसे पहले घंटी बजा कर लड्डू गोपाल को उठाना चाहिए और इसके बाद ही उन्हें भोग लगाना चाहिए। वहीं, दूसरी बार भोग लगाने से पहले लड्डू गोपाल को स्नान कराएं और फिर साफ-सुथरे वस्त्र पहनाएं। ध्यान रहे कि लड्डू गोपाल जी का भोग पूरी तरह सात्विक होना चाहिए। वहीं, अलग-अलग दिन अलग-अलग तरह का भोग लगाना बेहतर माना जाता है।