India News (इंडिया न्यूज), Living Cost In Mahakumbh 2025:  साल 2025 में महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलेगा। इस बार प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ में विश्वभर से लगभग 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है। महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए शहर ने व्यापक तैयारी की है, जिसमें हर बजट के भक्तों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं।

अमीरों से लेकर गरीबों तक सभी की सुविधाओं का रखा गया ध्यान

महाकुंभ में अपनी यात्रा को खास बनाने के लिए अमीरों से लेकर गरीबों तक, सभी के लिए सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। जहां एक ओर महंगे होटल और लग्जरी कैंप्स में शाही सुविधाएं उपलब्ध होंगी, वहीं दूसरी ओर कम बजट वाले भक्तों के लिए भी सस्ती और अच्छी सुविधाएं प्रदान की गई हैं।

‘बटेंगे तो मिलेगा उत्पीड़न, धार्मिक स्थलों को भुगतना पड़ेगा …’, बोले CM योगी

लखपति भक्तों के लिए शाही इंतजाम

इस बार प्रयागराज में ‘द अल्टीमेट ट्रेवलिंग कैंप’ ने संगम निवास कैंपसाइट में 44 सुपर लग्जरी टेंट लगाए हैं। ये टेंट खास तौर पर शाही स्नान वाले दिनों के लिए बुक किए जा चुके हैं। एक रात के ठहराव के लिए इस टेंट का किराया एक लाख रुपये तय किया गया है। इन टेंट्स में बाथरूम, रूम हीटर, ठंडा और गर्म पानी जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। साथ ही, यहां रहने वाले मेहमानों को योग सिखाया जाएगा, सात्विक भोजन दिया जाएगा और अखाड़ों के साधुओं से मुलाकात का अवसर मिलेगा। इन टेंट्स से त्रिवेणी संगम और कुंभ मेला का शानदार दृश्य भी देखा जा सकेगा।

मिडिल क्लास के लिए विशेष टेंट और कैंप

मिडिल क्लास के श्रद्धालुओं के लिए कुंभ गांव में टेंट्स लगाए गए हैं, जिनकी कीमत बीस हजार रुपये से शुरू होती है। इनमें प्राइवेट बाथरूम, योग, और घाट पर स्नान जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इसके अलावा ऋषिकुल कॉटेज, दिव्य कुंभ रिट्रीट और प्रयाग समागम जैसे कैंप्स में भी विभिन्न पैकेज उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत 20,000 से लेकर 40,000 रुपये तक हो सकती है। इन कैंप्स में सांस्कृतिक कार्यक्रम और खाने की सुविधाएं भी दी जाएंगी।

सस्ते बजट में भी होगी सुविधा

कम बजट वाले भक्तों के लिए यूपी स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने दो हजार कॉटेज स्टाइल टेंट्स तैयार किए हैं। इनका किराया 1,500 रुपये से शुरू होता है। इसमें बुफे में खाना और बुनियादी सुविधाएं दी जाती हैं। उच्च सुविधाओं वाले टेंट्स का किराया अधिक होगा, जिसमें वाई-फाई, एसी और मल्टी कुजीन जैसी सेवाएं शामिल हैं। इस तरह, महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं को विभिन्न बजट के हिसाब से बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगी, जिससे हर किसी को इस महान धार्मिक आयोजन का हिस्सा बनने का अवसर मिलेगा।

बमसोली में लकड़बग्घे का हमला, 3 लोग घायल, 1 की मौत