India News(इंडिया न्यूज़), Longest Day of the Year 2023: सामान्य दिनों तो 12 घंटे का दिन और 12 घंटे की रात होती है. लेकिन साल में चार दिन ऐसे होते हैं, जिनकी अलग ही खासियत होती है। ये चार दिन क्रमः 21 मार्च, 21 जून, 23 सितंबर और 22 दिसंबर के दिन है। ज्योतिषाचार्य की माने तो, 21 जून को सबसे लंबा दिन होता है और रात छोटी होती है। यह पृथ्वी का सबसे लंबा दिन होता है। इस दिन उत्तरी गोलार्ध में मौजूद सभी देशों में दिन लंबा और रात छोटी होती है। खास बात यह है कि इस दिन दोपहर में एक ऐसा पल भी आता है, जब परछाई भी मनुष्य और दूसरे जीवित प्राणियों का साथ छोड़ देती है।
मध्याह्न में कर्क रेखा के ऊपर होगा सूर्य
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, 21 जून 2022 को सूरज मध्याह्न में कर्क रेखा के ऊपर होता है। इसका मतलब यह है कि इस दिन सूर्य का प्रकाश धरती पर सबसे लंबे समय तक रहेता है। पृथ्वी पर दिन सुबह जल्दी होगा, जबकि सूर्यास्त देर से होगा।
क्यों होता है 21 जून सबसे बड़ा दिन
ज्योतिषाचार्यों का इस पर मानना है कि, पृथ्वी की परिक्रमा के दौरान 21 जून को दोपहर में ऐसी स्थिति बनती है, जब सूर्य कर्क रेखा के ऊपर होता है। इसका मतलब यह है कि 21 जून को सूर्य का प्रकाश धरती पर सबसे लंबे समय तक बना रहता है। यानी पृथ्वी पर दिन सुबह जल्दी होता और सूर्यास्त देर से होता है।
इसके बाद दिन की अवधि घटने लगती है
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, पृथ्वी की परिक्रमा के कारण 21 जून के बाद दिन की अवधि घटने लगती है और रात की अवधि बढ़ने लगती है. फिर 21 सितंबर को ऐसा समय आता है, जब दिन और रात की अवधि बराबर हो जाती है। इसके बाद 21 सितंबर से रात लंबी होने लगती है और दिन की अवधि घटने लगती है।
ये भी पढ़ें-
Saif Ali Khan Attacked Case: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर बुधवार-गुरुवार की आधी रात…
Farmers Protest: देशभर में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। देश की राजधानी नई…
India News(इंडिया न्यूज)Harsha Richhariya in Mahakumbh: महाकुंभ में हर दिन लाखों लोग आस्था की डुबकी…
India News(इंडिया न्यूज) Cm Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय भ्रमण पर गुरुवार को वाराणसी…
India News(इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: मां गंगा, मां यमुना और अदृश्य मां सरस्वती के पवित्र संगम…
India News(इंडिया न्यूज),Kekri News: केकड़ी तहसील के मेवदाकला गांव निवासी आकाश गुर्जर अपनी दुल्हन को…