India News (इंडिया न्यूज), Maa Lakshmi: कहते हैं बेटी होना बेहद ही सौभाग्य की बात हैं। जिसके घर बेटी आती हैं उसके घर साक्षात माँ लक्ष्मी पधारती हैं। और जिनपर माँ लक्ष्मी की कृपा हो उनका उद्धार होने से कौन ही रोक सकता हैं भला। लेकिन कई बार लोग उसी लक्ष्मी की कीमत नहीं समझ पाते हैं और उनसे ऐसा काम करा बैठते हैं जिनसे ऊपर बैठी माँ लक्ष्मी बेहद रुष्ट होती हैं। लेकिन क्या हैं वो काम हैं जिसे अपनी घर की बेटियों से कभी भी नहीं कराना चाहिए?
आज इस लेख के ज़रिये हम आपको बताएंगे कि कौन-से ऐसे वो काम हैं जो कभी भी अपनी घर की बेटियों से नहीं कराने चाहिए। आइये जानते हैं हैं वो 3 मुख्य काम जो भूलकर भी कभी ना कराये अपने घर की बेटी के हाथ….
कभी ना धुलवाए घर की बेटी से झूठे बर्तन
जी हाँ……! आपने बिल्कुल सही सुना कभी भी अपनी घर की बेटी से अपने झूठे बर्तन नहीं धुलवाने चाहिए। ऐसा करने से माँ लक्ष्मी रुष्ट हो बैठती हैं जिसकी वजह से आपके घर में कभी उनका प्रवेश नहीं सकता।
जवानी की ये गलतियां बिगाड़ देती हैं भविष्य, बुढ़ापे तक गरीबी नहीं छोड़ेगी पीछा
कभी न लगवाए बेटी से झाड़ू
इस लिस्ट में दूसरा काम आता हैं घर की बेटी से झाड़ू लगवाना। झाड़ू को हिन्दू शास्त्र में एक अलग स्थान प्राप्त हैं। ऐसा कहा जाता हैं कि झाड़ू भी माँ लक्ष्मी की कृपा होती हैं इसलिए कभी भी घर की बेटी से झाड़ू नहीं लगवानी चाहिए।
बेटी से पैर दबवाना
कई बार लोग इन बातों को ना मानते हुए बेटी से पैर दबवा लेते हैं लेकिन ध्यान दीजिये की ये बिल्कुल गलत हैं। बेटी को जहा माँ लक्ष्मी का रूप बताया जाता हैं उसी बेटी से अपने पैर कभी भी नहीं दबवाने चाहिए।
Vastu Tips: पीजी और किराए के कमरे में रहने वाले सावधान रहें, ये गलतियां बढ़ाती हैं परेशानियां
Disclaimer: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है। पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इंडिया न्यूज इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।