India News (इंडिया न्यूज़), Maa Mahagauri, दिल्ली: हिंदू धर्म के अनुसार नवरात्रि के प्रत्येक दिन को काफी खास माना जाता है। ऐसे में आठवें दिन यानी की महा अष्टमी के दिन मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप की पूजा की जाती है। मां महागौरी की पूजा सुहागन महिलाएं करती हैं जो उनके लिए बेहद खास होता है। कहां तो यह भी जाता है कि महागौरी की पूजा करने से महिलाओं को अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है। इसके साथ ही उनके घर में सुख समृद्धि बनी रहती है। वही नवरात्रि के दौरान व्रत का पारण अष्टमी या नवमी के दिन ही किया जाता है। जिन लोगों के घर पर अष्टमी पूजी जाती है वह अष्टमी को कन्या पूजन करते हैं और अपने व्रत का पारण करते है।
- इस तरह करें आठवें दिन की पूजा
- मां महागौरी को इस तरह करें प्रसन्न
- जानें मां की आरती और मंत्र
इस तरह करें मां महागौरी की पूजा
चैत्र नवरात्रि के आठवें दिन महागौरी की पूजा को खास तरीके से किया जाता है। इस दिन माता रानी की मूर्ति या फिर तस्वीर को गंगाजल से साफ करते हुए उसे पर कुमकुम का तिलक लगाए। इसके बाद पूजा में सफेद रंग का पुष्प जरूर रखें, मां महागौरी को मिष्ठान में पंचमेवा और फल अर्पित करें, इसके अलावा अष्टमी के दिन महागौरी की पूजा करते समय काले चने का भोग जरूर लगाइए ये काफी शुभ माना जाता है। इसी के साथ कन्या पूजन का भी विधान करें, मां महागौरी की पूजा करने के बाद कन्याओं को भोजन कराकर और दक्षिणा देकर विदा करें। इसके साथ ही आखिर में अपने व्रत का पारण करें। Maa Mahagauri
मां महागौरी के मंत्र का करे जाप
या देवी सर्वभूतेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:॥
इस तरह करें मां महागौरी की आरती Maa Mahagauri
जय महागौरी जगत की माया ।
जय उमा भवानी जय महामाया ॥
हरिद्वार कनखल के पासा ।
महागौरी तेरा वहा निवास ॥
चंदेर्काली और ममता अम्बे
जय शक्ति जय जय मां जगदम्बे ॥
भीमा देवी विमला माता
कोशकी देवी जग विखियाता ॥
हिमाचल के घर गोरी रूप तेरा
महाकाली दुर्गा है स्वरूप तेरा ॥
सती ‘सत’ हवं कुंड मै था जलाया
उसी धुएं ने रूप काली बनाया ॥
बना धर्म सिंह जो सवारी मै आया
तो शंकर ने त्रिशूल अपना दिखाया ॥
तभी मां ने महागौरी नाम पाया
शरण आने वाले का संकट मिटाया ॥
शनिवार को तेरी पूजा जो करता
माँ बिगड़ा हुआ काम उसका सुधरता ॥
‘चमन’ बोलो तो सोच तुम क्या रहे हो
महागौरी माँ तेरी हरदम ही जय हो ॥