Maa Skandmata Aarti: आज नवरात्रि का पांचवा दिन है। नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों की विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की जाती है। नवरात्र के पांचवे दिन मां भगवती के पांचवे स्वरूप स्कंदमाता की पूजा होती है। ममतामयी मां स्कंदमाता भगवान कार्तिकेय की मां हैं। माता गौरी के पुत्र कार्तिकेय का नाम स्कंद है। स्कंदमाता की प्रतिमा में कार्तिकेय मां की गोद में बैठे हुए हैं। स्कंदमाता को गौरी, माहेश्वरी और विद्यावाहिनी नाम से भी जाना जाता है। आज नवरात्रि के पांचवे दिन स्कंदमाता की आरती करें।
सिंह पर सवार देवी स्कंद कुमार भगवान कार्तिकेय को अपने गोद में लिए हुए यह संदेश देती हैं कि सांसारिक मोह माया में बने रहते हुए भी हम सभी भक्ति के मार्ग पर चल सकते हैं। साथ ही अपनी बुद्धि और विवेक के साथ समय आने पर असुरों का नाश करना चाहिए।
जय तेरी हो स्कंदमाता,
पांचवां नाम तुम्हारा आता।
सब के मन की जानन हारी,
जग जननी सब की महतारी। जय तेरी हो स्कंदमाता
तेरी ज्योत जलाता रहूं मैं,
हर दम तुम्हें ध्याता रहूं मैं।
कई नामों से तुझे पुकारा,
मुझे एक है तेरा सहारा। जय तेरी हो स्कंदमाता
कहीं पहाड़ों पर है डेरा,
कई शहरो में तेरा बसेरा।
हर मंदिर में तेरे नजारे,
गुण गाए तेरे भक्त प्यारे। जय तेरी हो स्कंदमाता
भक्ति अपनी मुझे दिला दो,
शक्ति मेरी बिगड़ी बना दो।
इंद्र आदि देवता मिल सारे,
करे पुकार तुम्हारे द्वारे। जय तेरी हो स्कंदमाता
दुष्ट दैत्य जब चढ़ कर आए,
तुम ही खंडा हाथ उठाएं।
दास को सदा बचाने आईं,
चमन की आस पुराने आई। जय तेरी हो स्कंदमाता
Also Read: Navratri 2022: संतान प्राप्ति के लिए नवरात्रि के पांचवे दिन करें स्कंदमाता की पूजा
Also Read: नवरात्रि में करें मां लक्ष्मी की साधना, बरसेगी विशेष कृपा
India News (इंडिया न्यूज), JDU Office: पटना में जदयू प्रदेश कार्यालय का घेराव करने के…
Unique Watch Never Rings 12: म सभी समय देखने के लिए घड़ी का इस्तेमाल करते…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप)…
India News (इंडिया न्यूज), UP By Election 2024: त्तर प्रदेश में उपचुनाव के परिणामों से…
Kolkata Metro Viral Video: एक हिंदी बोलने वाली महिला कोलकाता मेट्रो में एक महिला को…
India News (इंडिया न्यूज),India Gate Viral Video: दिल्ली के इंडिया गेट के सामने तौलिया पहनकर…