Mahashivratri 2023: भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह उत्सव यानि महाशिवरात्रि पर देशभर के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली है। इस दौरान मंदिरों के बाहर श्रद्धालुओं ने हर-हर महादेव और जय शिवशंकर के जयकारे लगाए। वहीं वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम में एक ऐसा अद्भुत नजारा देखने को मिला जिससे सबकी आंखें चमकती रह गई।

उज्जैन ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

महाशिवरात्रि के खास अवसर पर उज्जैन में शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम में क्षिप्रा नदी के तट से एक खूबसूरत तस्वीर सामने आई है। दरअसल, उज्जैन के राम घाट पर ‘शिव ज्योति अर्पणम 2023’ कार्यक्रम आयोजित किया गया था जहां एक साथ 18 लाख 82 हजार दीये जलाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया साथ ही लेजर लाइट और फायर शो का दिव्य नजारा भी देखने को मिला।

महाकाल मंदिर में भी उमड़ी भीड़

बता दें वाराणसी में बीते दिन शाम 6 बजे तक साढ़ें 7 लाख से ज्यादा लोगों ने काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए हैं। यह एक दिन में सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं का रिकॉर्ड है। जो पिछले साल यानि 2022 में 6 लाख रिकॉर्ड किया गया था। वहीं, उज्जैन के महाकाल मंदिर में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला यहां करीब सात लाख श्रद्धालु भगवान शिव का आर्शीवाद लेने पहुंच थे।

देर रात तक शिव दर्शन को उमड़ी भीड़

इस खास अवसर पर काशी विश्वनाथ मंदिर भी पीछे नहीं रहा। यहां शाम 6 बजे तक 5 लाख 24 हजार लोगों ने महादेव के दर्शन किए। बता दें महाशिवरात्रि पर हर जगह दर्शन का सिलसिला देर रात तक जारी रहा और लोग शिव का आर्शीवाद लेने आते रहे।

ये भी पढ़ें: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को करनी होगी दोगुनी मेहनत, जानें आज का राशिफल