इस साल 24 अक्टूबर (रविवार) को करवा चौथ का त्यौहार मनाया जाएगा। करवा चौथ के लिए सास के द्वारा अपनी बहू को सरगी दी जाती है जिसमें खाने की चीजें जैसे मिठाई, सूखे मेवे, स्पेशल फूड डिश होती है। सरगी खाने के बाद ही करवा चौथ के व्रत का प्रारंभ होता है।
करवा चौथ त्योहार पर सरगी खाने का विशेष महत्व है। ऐसे में आज हम आपके लिए सेब खीर की रेसिपी लेकर आए हैं। इसे खाने से आप लंबे समय तक भूख पर कंट्रोल कर पाएगी। साथ ही दिनभर एनर्जेटिक महसूस करेगी। तो चलिएं बनाते है एप्पल खीर
एप्पल खीर रेसिपी (Make Apple Kheer Recipe on Karva Chauth)
सामग्री (Make Apple Kheer Recipe on Karva Chauth)
सेब- 1
दूध- 2 लीटर
शक्कर- 3/4 कप
पानी- जरूरत अनुसार
विधि (Make Apple Kheer Recipe on Karva Chauth)
सबसे पहले सेब को छीलकर लच्छों में बारीक काट लें।
पैन में पानी उबालें।
पानी में एक उबाल आने पर इसमें सेब मिलाएं।
अब एक और उबाल आने पर सेब के लच्छों को छलनी में छान लें।
दूसरे पैन में दूध उबालें।
दूध उबलने पर इसमें सेब के लच्छे डालकर मिलाएं।
सेब के पकने या घुलने पर इसमें शक्कर मिलाएं।
लीजिए आपकी एप्पल खीर बनकर तैयार है।
इसे गर्म या ठंडा करके सर्विंग बाउल में डालें और सेब के गार्निश करके सर्व करें।
ड्राई फ्रूट्स खीर के लिए सामग्री (Make Energetic Dry Fruits Kheer on Karva Chauth Sargi)
डेढ़ लीटर दूध
1/4 टी स्पून केसर
1 कप मावा
चीनी 1/2 कप
1/2 टी स्पून इलायची पउडर
3 टेबल स्पून काजू
3 टेबल स्पून बादाम
2 टेबल स्पून किशमिश
10 नग कटा पिस्ता
5 कटे खजूर
2 टेबल स्पून चिरौंजी (चारौली)
ड्राई फ्रूट्स खीर बनाने के लिए सबसे पहले हम नट्स पाउडर तैयार करते हैं। इसके लिए 2 टेबल स्पून काजू और 2 टेबल स्पून बादाम को लेंगे। उसे अच्छी तरह से ड्राई रोस्ट करेंगे। तब तक रोस्ट करेंगे जब तक कि नट्स कुरकुरे न हो जाएं। इसके बाद इन्हें ठंडा होने दें।
इसके बाद इसे मिक्सर में ब्लैंड कर अलग रख दें। अब एक बड़ी कड़ाही लें इसमें डेढ़ लीटर दूध डाल दें। उसके बाद दूध में केसर मिला दें। इसके बाद दूध को गर्म करने रख दें और उसे अच्छी तरह हिलाते हुए उबालें।
जब दूध एक बार उबल जाए तो उसमें तैयार किया हुआ नट्स पाउडर डाल दें। अब इस मिश्रण को अच्छी तरह से हिलाएं और लगभग पांच मिनट तक अच्छे से उबालें। अब इसमें मावा डाल दें और अच्छी तरह से मिक्स कर दें।
Make Energetic Dry Fruits Kheer on Karva Chauth Sargi
जब मावा दूध में अच्छी तरह से मिल जाए तो इसे लगभघ 15 मिनट तक अच्छी तरह से उबलने दें। अब इसमें चीनी डालें और तब तक उबाले जब तक की चीनी खीर में अच्छी तरह से घुल न जाए। खीर को तब तक उबालना है जब तक इसमें मलाईदार बनावट न आ जाए।
अब खीर में डालने के लिए ड्राई फ्रूट्स रोस्ट करें। इन्हें 2 टेबल स्पून घी में अच्छे से फ्राई करें। इसमें 5 काजू, 2 टेबल स्पून किशमिश, 5 बादाम, 10 पिस्ता, 2 टेबल स्पून चिरौंजी और 5 कटे खजूर डालें। जब तक ड्राई फ्रूट्स कुरकुरे ने हो जाएं इन्हें घी में फ्राई करें। अब खीर में ये फ्राई नट्स को डाल दें और ऊपर से इलायची पाउडर मिला दें।
आखिर में ड्राई फ्रूट्स खीर पर टॉप कर दें। इस तरह सरगी के लिए आपकी ड्राई फ्रूट्स खीर तैयार हो चुकी है। ये खीर जहां दिनभर आपको भूख का एहसास नहीं होने देगी वहीं काफी एनर्जेटिक भी रहेगी।
India News (इंडिया न्यूज), Madhepura Crime: बिहार के मधेपुरा जिले से दिल दहला देने वाली…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan News: 22 नवंबर 2024 को बालोतरा कस्बे से एक युवती के…
जापान में बढ़ती इस समस्या के बीच टोक्यो मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Bypoll Result 2024: बिहार उपचुनाव 2024 के परिणाम के दिन…
India News(इंडिया न्यूज़),UP News: उत्तर प्रदेश में कुछ इलाकों में आदमखोर जानवरों का कहर अभी…
Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने शरू हो गए हैं।…