Hindi News / Dharam / Mars Will Transit In Pushya Nakshatra The Pain And Suffering Of These 5 Zodiac Signs Will Go Away From April 12

12 अप्रैल से कट जाएगा इन 5 राशियों के दुख-दर्द से मांझा, मंगल करेंगे पुष्य नक्षत्र में गोचर जिससे इनकी परेशानियों में लगेगा फुल स्टॉप!

Mangal Gochar In Pushye Nakshastra: 12 अप्रैल से कट जाएगा इन 5 राशियों के दुख-दर्द से मांझा मंगल करेंगे पुष्य नक्षत्र में गोचर

BY: Prachi Jain • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Mangal Gochar In Pushye Nakshastra: मंगल ग्रह 3 अप्रैल को सुबह 1 बजकर 56 मिनट पर कर्क राशि में गोचर करेंगे और 12 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 32 मिनट पर पुष्य नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। पुष्य नक्षत्र को शुभ और स्थायी फल देने वाला नक्षत्र माना जाता है। इस नक्षत्र के स्वामी शनिदेव हैं, जिनकी प्रकृति अनुशासन और धैर्य से जुड़ी होती है। इस गोचर का प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा, लेकिन कुछ राशियों के लिए यह विशेष रूप से लाभकारी रहेगा।

मंगल का प्रभाव कर्क राशि में

मंगल कर्क राशि में नीच के माने जाते हैं, जिससे इनकी स्वाभाविक ऊर्जा कमजोर हो जाती है। इस दौरान व्यक्ति अधिक इमोशनल, प्रोटेक्टिव और उतार-चढ़ाव वाले प्रभावों का अनुभव कर सकता है। लेकिन जब मंगल पुष्य नक्षत्र में प्रवेश करते हैं, तो उनकी उग्रता नियंत्रित होती है और वे अधिक व्यावहारिक बन जाते हैं। शनिदेव के प्रभाव से व्यक्ति सोच-समझकर निर्णय ले सकता है और अपने कर्म और मेहनत के बल पर सफलता प्राप्त कर सकता है।

शादी के लिए कैसे चुनें सही जीवनसाथी? होने वाले पति के साथ आगे बढ़ने से पहले पूछ लें ये 3 सवाल, संत प्रेमानंद जी से जानें

Mangal Gochar 2025: आज से बदल जाएगा भाग्य!

3 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है बुध शनि की युति का खेला, इन 3 राशियों का भाग्योदय लेकर आ रहा है इनका आगमन, मालामाल होने के लिए रहे तैयार

किन राशियों के लिए यह गोचर शुभ रहेगा?

वृषभ राशि

मंगल का नक्षत्र परिवर्तन वृषभ राशि के तीसरे भाव में होगा, जिससे उनके पराक्रम और मेहनत में वृद्धि होगी। नया काम शुरू करने या किसी बड़े लक्ष्य को पाने के लिए यह समय अनुकूल रहेगा। इसके अलावा, यात्राओं से भी लाभ मिलने के योग हैं।

सिंह राशि

सिंह राशि वालों के लिए यह गोचर 12वें भाव में होगा, जो खर्चों और विदेशी मामलों से जुड़ा है। इस दौरान किए गए निवेश से उन्हें पूरा लाभ मिलेगा। इसके साथ ही, विदेश यात्रा में सफलता मिलने के योग हैं। आध्यात्मिक ग्रोथ और गुप्त ज्ञान में रुचि बढ़ सकती है।

तुला राशि

तुला राशि वालों के लिए यह गोचर 10वें भाव में होगा, जो करियर और समाज में प्रतिष्ठा से जुड़ा है। इस अवधि में नौकरी में प्रमोशन मिलने के योग बन रहे हैं। साथ ही, नई जिम्मेदारियां मिलने से करियर में उन्नति होगी। बॉस और सीनियर्स का सहयोग मिलेगा, जिससे पब्लिक इमेज में भी सुधार होगा।

कल से इन राशियों की खुलेगी किस्मत! शनि देव की बरसेगी विशेष कृपा, हर काम होगा सफल, बरसेगी जमकर तरक्की

मकर राशि

मकर राशि के जातकों के लिए यह गोचर 7वें भाव में होगा, जो साझेदारी और विवाह से संबंधित है। बिजनेस में नई पार्टनरशिप फायदेमंद साबित हो सकती है। यदि शादीशुदा हैं, तो वैवाहिक जीवन में सुधार होगा। व्यापारियों को नई डील्स और एग्रीमेंट्स से लाभ होगा।

मीन राशि

मीन राशि के लिए यह गोचर 5वें भाव में होगा, जो शिक्षा, संतान और क्रिएटिविटी से जुड़ा है। छात्रों को पढ़ाई में सफलता मिल सकती है। संतान से शुभ समाचार मिलने की संभावना है। साथ ही, जीवन में रचनात्मकता बढ़ेगी और प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी।

मंगल का पुष्य नक्षत्र में गोचर कुछ राशियों के लिए अत्यंत शुभ साबित होगा। यह परिवर्तन वृषभ, सिंह, तुला, मकर और मीन राशि के जातकों को विशेष लाभ प्रदान कर सकता है। करियर, व्यापार, शिक्षा और रिश्तों में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इस दौरान धैर्य और अनुशासन बनाए रखना सफलता की कुंजी होगा।

शान-शौकत के दाता शुक्र ने किया नक्षत्र परिवर्तन, इन 3 राशियों की चमकने जा रहे है किस्मत के सितारे, मुट्ठी में होगी दुनिया!

Tags:

Mangal gochar 2025Mangal Gochar In Pushye Nakshastra
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Khelo India अकादमी दौरे पर खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे ने कहा -“जब महिलाएं भार उठाती हैं, तो देश ऊंचा उठता है”
Khelo India अकादमी दौरे पर खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे ने कहा -“जब महिलाएं भार उठाती हैं, तो देश ऊंचा उठता है”
जापान की नाशपाती की निजिस्सिकी किस्म किसानों को बनाएगी लखपति, सेब और कीवी से भी महंगा बिकता है यह फल, मदर डेयरी-रिलायंस जैसी कंपनी में रहती है भारी डिमांड
जापान की नाशपाती की निजिस्सिकी किस्म किसानों को बनाएगी लखपति, सेब और कीवी से भी महंगा बिकता है यह फल, मदर डेयरी-रिलायंस जैसी कंपनी में रहती है भारी डिमांड
नशा तस्करी मामलों में जनवरी से जून तक 1858 केस दर्ज़, 3051 से अधिक नशा तस्करों को पहुंचाया जेल, नशा तस्करी में संलिप्त 87 लाख से अधिक की संपत्ति की जब्त 
नशा तस्करी मामलों में जनवरी से जून तक 1858 केस दर्ज़, 3051 से अधिक नशा तस्करों को पहुंचाया जेल, नशा तस्करी में संलिप्त 87 लाख से अधिक की संपत्ति की जब्त 
नशा तस्कर को सुनाई पांच साल की सजा, 25 हजार रुपए जुर्माना किया, 2019 में चरस तस्करी करते हुआ था गिरफ्तार 
नशा तस्कर को सुनाई पांच साल की सजा, 25 हजार रुपए जुर्माना किया, 2019 में चरस तस्करी करते हुआ था गिरफ्तार 
गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने बताया ‘व्यास पूजा’ और ‘व्यास पीठ’ का महत्व, महाराज बोले – गुरु अपने भक्तों को कभी भी ‘गिरने’ नहीं देता 
गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने बताया ‘व्यास पूजा’ और ‘व्यास पीठ’ का महत्व, महाराज बोले – गुरु अपने भक्तों को कभी भी ‘गिरने’ नहीं देता 
Advertisement · Scroll to continue