India News (इंडिया न्यूज),Mauni Amavasya 2025: ऐसा अनुमान है कि मौनी अमावस्या के अवसर पर 29 जनवरी को संगम नगरी प्रयागराज में 10 करोड़ श्रद्धालु आएंगे। महाकुंभ के अन्य दिनों की तुलना में मौनी अमावस्या का अलग ही महत्व है। ऐसे में अगर आप भी महाकुंभ में आ रहे हैं तो यहां से कुछ शुभ चीजें ला सकते हैं। अगर आप महाकुंभ से सिर्फ पांच चीजें लेकर आए तो आपका जीवन खुशियों से भर जाएगा। घर में भगवान की कृपा बनी रहेगी और धन-संपत्ति में भी लाभ होगा।

सबसे पहली चीज़ है पवित्र गंगाजल। आपको महाकुंभ से लाया गया गंगाजल घर लाना चाहिए। आप इसे हर रोज़ घर में छिड़क सकते हैं। इसका इस्तेमाल पूजा-पाठ और दूसरे शुभ कामों में भी किया जा सकता है। इससे आपके घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है। हर जगह सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है।

संगम तट की मिट्टी

प्रयागराज का मेला क्षेत्र जहां इस महाकुंभ का आयोजन हो रहा है, वह तीन नदियों गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती का संगम भी है। ऐसे में इस भूमि से थोड़ी सी रेत घर लाना सदियों पुरानी परंपरा है। इसे घर लाकर लाल कपड़े में बांधकर घर के मंदिर में रखें या तुलसी के पौधे की जड़ में डाल दें। घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी।

शंख

महाकुंभ के मेले में अगर आपको कहीं शंख दिख जाए तो उसे घर जरूर लाएं। माना जाता है कि शंख में सभी देवी-देवताओं का वास होता है, ऐसे में महाकुंभ से शंख घर लाना बेहद शुभ साबित हो सकता है।

महाकुंभ जा कर भी नही किए लेटे हनुमान जी के दर्शन, तो नही मिलेगा पूरा फल, मान्यता जान रह जाएंगे हैरान!

रुद्राक्ष या तुलसी की माला

रुद्राक्ष और तुलसी की माला का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। रुद्राक्ष को भगवान शंकर का आंसू माना जाता है। इसे भगवान शिव का आशीर्वाद भी माना जाता है, जो घर की नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करता है। वहीं तुलसी की माला को बेहद पवित्र पौधा माना जाता है, इससे घर में भगवान विष्णु की कृपा भी बनी रहती है। तुलसी के पत्ते

हनुमान मंदिर से तुलसी पत्ते

संगम नदी के तट पर स्नान करने के बाद पास के हनुमान मंदिर में जाएं और वहां से कुछ तुलसी के पत्ते लें। फिर उन्हें लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी या घर में किसी सुरक्षित स्थान पर रख दें। ऐसा माना जाता है कि इससे भगवान का आशीर्वाद मिलता है।

अगर घर में लगाने जा रहे पंचमुखी हनुमान की तस्वीर, इन बातों का रखें ध्यान, छू मंतर होंगे सारे दुख!