India News (इंडिया न्यूज़), Mohini Ekadashi 2024: हिंदू धर्म में साल के अंदर 24 एकादशी आती है। जिसमें से भगवान विष्णु को यह सभी एकादशी समर्पित है। इनमें श्री हरि की पूजा आराधना की जाती है, वैसे तो एकादशी का हर एक दिन काफी महत्वपूर्ण होता है लेकिन वैशाख मास के शुक्ल पक्ष में पढ़ने वाली एकादशी को काफी विशेष माना जाता है। यह एकादशी मोहिनी एकादशी के नाम से जानी जाती है, जिसमें भगवान विष्णु की मोहिनी अवतार की पूजा की जाती है। भक्ति मोहिनी एकादशी पर व्रत रखकर सुख समृद्धि और अपने पापों से निवारण की पूर्ति का फल मांगते हैं। ऐसे में इस मोहिनी एकादशी पर तीन शुभ योग बन रहे हैं, जो मनुष्य के जीवन को पलट के रख देंगे।

क्या है मोहिनी एकादशी की तिथि?

वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि का आरंभ 18 मई 2024 में प्रातः 11:30 से हो रहा है। वही 19 मई 2024 दोपहर 1:50 पर इसका समापन होगा। उदय तिथि को देखते हुए मोहिनी एकादशी का व्रत 19 मई 2024 को रखा जाएगा।

Biju Vattappara: मलयालम फिल्म निर्माता और लेखक बीजू वट्टप्पारा का 54 साल की उम्र में निधन-Indianews

क्या है मोहिनी एकादशी के शुभ योग?

मोहिनी एकादशी पर पड़ने वाले शुभ योगों के बारे में बात करें, तो इन योगों को ज्योतिषी दृष्टि से बेहद शुभ माना जाता है।

  • अमृत योग जो 19 मई रविवार प्रातः 5:28 से 20 मई सुबह 3:16 तक रहेगा।
  • वज्र योग 18 मई शनिवार प्रात 10:24 मिनट से 19 मई रविवार प्रातः 11:25 तक रहेगा।
  • सिद्धि योग 18 मई शनिवार प्रात 11:25 से 19 मई रविवार दोपहर 12:11 तक रहेगा। Mohini Ekadashi 2024

Heeramandi के ताहा शाह बदुषा ने ऑडिशन देने के लिए 10,000 रुपये का घोटाला होने का किया खुलासा, कही यह चौकाने वाली बात -Indianews

मोहिनी एकादशी पर करें इस मंत्र का जाप Mohini Ekadashi 2024

  • ॐ भूरिदा भूरि देहिनो, मा दभ्रं भूर्या भर। भूरि घेदिन्द्र दित्ससि।
    ॐ भूरिदा त्यसि श्रुत: पुरूत्रा शूर वृत्रहन्। आ नो भजस्व राधसि।
  • ॐ ह्रीं कार्तविर्यार्जुनो नाम राजा बाहु सहस्त्रवान।
    यस्य स्मरेण मात्रेण ह्रतं नष्टं च लभ्यते।।
  • ॐ नारायणाय नम:

H-1B Visa: नौकरी से निकाले गए एच-1बी वीज़ा धारक, अमेरिका ने जारी किए नए दिशानिर्देश -India News