Mulank Numerology: अकसर लोग परेशान रहते हैं कि उनका बच्चा पढ़ाई में कमजोर है। पढ़ाई में मन नहीं लगा पाता है, क्या करें। तो न्यूमरोलॉजी के अनुसार अगर देखें तो किसी वयक्ति या किसी बच्चे की बर्थ डेट में कोई नंबर मिसिंग है या फिर कोई नंबर रिपीट है तो इसकी वजह से उसकी लाइफ में डिस्टरबेंस क्रिएट हो रहा होता है।
न्यूमरोलॉजिस्ट उपमा सिंह के अनुसार एक कॉमन नंबर जो न्यूमरोलॉजी में शिक्षा से जुड़ा है वो है नंबर 5, नंबर 5 बुध यानि मरकरी का नंबर। बुध ग्रह का प्रभाव आपके जीवन में ना होने से एक तरह से आपकी लाइफ में बैलेंस मिसिंग होता है। आप किसी भी चीज़ में कॉन्संट्रेट नहीं कर पाते। माइंड स्केटर्ड रहता है।
क्या आप शेयर करते है मौसमी चटर्जी संग अपना जन्मदिन? जानिए कैसा रहेगा आपका अगला एक साल
उपमा सिंह के अनुसार ऐसे लोग हजार सोचों में डूबे रहते हैं जिसके चलते बच्चे मन लगाकर पढ़ नहीं पाते। किताब लेकर तो बैठते हैं लेकिन उसमें कॉन्संट्रेट नहीं कर पाते। इसके लिए आपको बुध का उपाय करना चाहिए। सबसे सिंपल है कि आप एक छोटे से वाइट पेपर पर ग्रीन कलर से 14 नंबर लिखकर अपने बच्चे की स्टडी टेबल पर रख दें या उसके स्कूल बैग में रख दें।
क्या आप शेयर करते है सचिन तेंदुलकर के साथ अपना जन्मदिन? जानिए कैसा रहेगा आपका अगला एक साल
दूसरा बच्चे को हरे कपड़े पहनाएं। बच्चा स्कूल जाता है तो उसको आप ग्रीन कलर का हेंकी दे सकते हैं। इसके अलावा आप 4 मुखी रुद्राक्ष लें। अब बच्चा तो इसे धारण नहीं कर सकता तो आप क्या करें कि 4 मुखी रुद्राक्ष को क्रिस्ट्ल बॉल के अंदर रखकर उसे उसकी स्टडी टेबल पर रख दें। रुद्राक्ष की वाइब्रेशन्स से मरकरी यानि बुध की फ्रीक्वेंसी बच्चे की लाइफ में मिसिंग बुध के गैप को फिल करने में लग जाएगी और बच्चे का जो कॉन्सन्ट्रेशन नहीं कर पाने की समस्या है वो धीरे-धीरे सही होने लगेगा।