India News (इंडिया न्यूज़), Nag Panchami 2024: हिन्दू धर्म में सावन माह का बहुत महत्त्व है। इस बीच आपको बता दें की सावन माह जल्द ही शुरू होने वाला है और इस पुरे माह में खास व्रत और पुजाएँ होती है। इन्ही में से एक है नाग पंचमी, जो सावन माह के शुकल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है। नाग पंचमी की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है, कहा जाता है की इस दिन नाग देवता की पुजा और आराधना करने से आपके घर और जीवन में सुख- सम्पति और समृद्धि की प्राप्ति होती है। आइये, तो जानते है सावन माह में किस तारिक को है ये पर्व और क्या होता है इस दिन।
- कब है नाग पंचमी ?
- नाग पंचमी का महत्व
कब है नाग पंचमी ?
दृक पंचांग के मुताबिक, इस साल शुकल पक्ष की पंचमी तिथि की शुरुआत 9 अगस्त सुबह 8 बजकर 15 मिनट से लेकर अगले दिन 10 अगस्त की सुबह 6 बजकर 9 मिनट तक रहेगा। उदय तिथि की मानें तो यह पर्व 9 अगस्त को ही मनाया जाएगा।
London: लंदन की सड़कों पर दिखा फैंस का आक्रोश, स्पेन और इंग्लैंड समर्थकों के बीच झड़प; देखें वीडियो
नाग पंचमी का महत्व
नाग पंचमी के दिन भगवान शिव की पूजा आराधना करने के साथ- साथ उनके गर्दन पे लिपटे सांप की पूजा की जाती है। इस दिन विशेष रूप से पद्म नाग, महापद्म नाग, तक्षक नाग, कुलीर नाग, कर्कट नाग और शंख नाग की पूजा की जाती है। अष्टनागों में शंख नाग सबसे बुद्धिमान माने जाते है।
इस दिन नाग देवता को दुध पिलाकर उनकी पूजा अर्चना की जाती है। मान्यताओं की माने तो जिन लोगों की कुंडली में काल शर्प का दोष है उनको इस दिन विशेष तौर पर नाग देवता की पूजा अर्चना करनी चाहिए। ऐसा करने से उनके जीवन में सुख शांति आती है और उनके जीवन में फंसे काम विघ्न पूर्वक सम्पन्न हो जाएंगे ।
Delhi-NCR Rain: दिल्ली-एनसीआर में बारिश से मौसम हुआ सुहाना, गर्मी से मिली राहत