No Smoking Day 2022 Quotes In Hindi: Celebrate March 13th as No Smoking Day with your employees to motivate them to quit smoking. Smoking is an addiction that is extremely bad for health. The day is observed to spread awareness about the harmful health effects of tobacco consumption. This day encourages people to give up on this bad habit. Share with your staff quit smoking quotes or wish them with No Smoking Day messages in Hindi.
No Smoking Day 2022 Message to Employees
कमजोरी के साँचे में खुद को ढालना मत,
कभी धूम्रपान की बुरी आदत को पालना मत.
World No Smoking Day 2021
खुद को और अपने परिवार को धूम्रपान से बचायें,
आपको वर्ल्ड नो स्मोकिंग डे की शुभकामनायें.
धूम्रपान आपको हीरों नही बनाता है,
यह बुरी आदत आपको जीरो बनाता है.
World No Smoking Day 2021
धूम्रपान करोगे तो पछताना पड़ेगा,
तुम्हें खुद को धूम्रपान से बचाना पड़ेगा.
विश्व धूम्रपान निषेध दिवस
धूम्रपान एक बहुत बुरी बला है,
इससे कब होता किसी का भला है.
World No Smoking Day
इंसान को बुरी आदत बर्बाद करता है,
उस वक़्त कोई दोस्त याद नही करता है.
वर्ल्ड नो स्मोकिंग डे 2021
आदत नहीं ये अच्छी तू पहचान ले,
जानलेवा है धूम्रपान ये बात जान ले।
सिगरेट को जिसने गले लगाया।
मौत को उसने पास बुलाया।
शरीर का रखना हो ध्यान, तो बंद करें धूम्रपान।
सिगरेट का न करो तुम उपयोग, क्योंकि इससे होते हैं रोग अनेक।
सिगरेट पीकर पान चबाकर बढ़ाना चाहते हो लोगों में मान,
लेकिन ये मत भूलों तम्बाकू से कैंसर होगा बीमारी बढे़गी चली जाएगी तुम्हारीं जान।
सिगरेट को पीने से नहीं बढे़गी तुम्हारी शान,
यह तुम्हे गटक लेगा और ले लेगा प्राण।
जिंदगीभर का दर्द है गर्द, समाज का दर्द है गर्द।
गर्द तो गर्द में है मिलाती,इसीलिये गर्द से रहो दूर।
जो करे तम्बाखू का नशा,
उसने की अपने अनमोल जीवन की दुर्दशा।
आपका धुम्रपान सबके स्वास्थ्य के लिये हानिकारक है।
आओ मिलकर सब ये संकल्प लें, धूम्रपान को बंद करें।
सिगरेट का अंजाम मौत का पैगाम।
बढे़गी चली जाएगी तुम्हारीं जान।
आओ मिलकर जो ये संकल्प करें, धूम्रपान को बंद करें …।।
आपका धुम्रपान सबके स्वास्थ्य के लिये हानिकारक है …।।
शरीर के लिए है हानिकारक, धूम्रपान है रोग कारक …।।
Inspirational No Smoking Day 2022 Wishes
बीड़ी-सिगरेट पीने से, दूषित होती वायु, छाती छननी सी बने, घट जाती है आयु …।।
आओ मिलकर सब ये संकल्प लें, धूम्रपान को बंद करें …।।
नशे को छोड़ दो! जीवन को मोड़ दो, ज़हरीले धुए से नाता ही तोड़ दो …।
ऐसा कभी न हो शौक, जिससे हो गंभीर रोग।
धूम्रपान से दूरी,
जिन्दगी के लिए जरूरी.
खुद को इससे बचाना ही लाभदायक है,
धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.
धूम्रपान को कहें ना,
स्वस्थ्य जीवन को कहें हाँ.
जीवन की हर अच्छाई पर,
एक बुराई भारी पड़ सकती है.
शरीर के लिए है हानिकारक, धूम्रपान है रोग कारक।
अरे, जीते जी क्यों दे रहे हो, अपनी मुंह में आग,
अब करो खुद के हित के लिए सिगरेट का त्याग।।
आप पियोगे सिगरेट और शराब,
बताओं दोस्तों कैसे पालोगे परिवार
और करोगे ख़ुद का विकास।
Read More: No Smoking Day 2022 Message to Employees
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…