India News (इंडिया न्यूज़), Premanand Maharaj: हाथरस में सत्संग के दौरान एक भयानक घटना में 121 लोगों की मौत के बाद, सूरजपाल भोले बाबा के चरणों में आने वाले हजारों भक्तों के बीच दुःख और आहति का माहौल बन गया है। प्रसिद्ध प्रेमानंद महाराज, जो वृंदावन के प्रमुख साधु हैं, इस घटना को देखते हुए अपने आश्रम में एक महत्वपूर्ण कदम उठाने पर आगे बढ़े हैं। उन्होंने अपने आश्रम “श्री हित राधा केलि कुंज” में दर्शन देने में असमर्थता और सुरक्षा संबंधी चिंताओं के कारण दर्शन को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया है।

प्रेमानंद महाराज हर रात 2:15 बजे अपने आश्रम से “श्री हित राधा केलि कुंज” तक पदयात्रा करते थे, जिसमें उनके दर्शन के लिए लोग रात भर लंबी-लंबी कतारों में खड़े होते थे। अब उन्होंने इस प्रक्रिया को समाप्त कर दिया है और श्रद्धालुओं से रात में रास्ते में खड़े होने से मना कर दिया है।

हाथरस की घटना की पहले ही हो चुकी थी भविष्यवानी? बाबा ने अनदेखा किया ये संकट

यह निर्णय सामाजिक मीडिया अकाउंट्स के माध्यम से श्री हित राधा केलि कुंज परिकर के द्वारा घोषित किया गया है।

इस अपील से दिया सन्देश

इस अपील में बाबा कहता है, ‘राधे राधे ! श्री हरिवंश ! हाथरस में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना बहुत ही हृदय विदारक व अत्यंत दुःखद है, जिसमें हम सबकी गहन सवेदनाएं परिजनों के साथ हैं, भविष्य में ऐसी कोई भी घटना ना घटे ऐसी ठाकुर जी के चरणों में प्रार्थना है. उपरोक्त घटना के संदर्भ में सावधानी बरतते हुए पूज्य महाराज जी, जो पद यात्रा करते हुए रात्रि 02:15 बजे से श्री हित राधा केलि कुंज जाते थे, जिसमें सब दर्शन पाते थे, वो अनिश्चित काल के लिए बंद किया जाता है. कृपया कोई भी श्रद्धालु रात्रि में रास्ते में दर्शन हेतु खड़े ना हों, ना ही रास्ते में किसी प्रकार की भीड़ लगाएं. निवेदकः- श्री हित राधा केली कुंज परिकर’

गरीबी में गुजारा था बचपन, आज वही इंसान घर-घर में हैं बाबा बागेश्वर के नाम से प्रसिद्ध!

Disclaimer: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है। पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इंडिया न्यूज इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।