India News (इंडिया न्यूज़), Numerology Astrology July 2024: ज्योतिषी शास्त्र जीतना जरूरी होता है। उतना ही अंक ज्योतिष शास्त्र भी जरूरी होता है। अंक के लहजे से अगर देखा जाए तो जुलाई महीने में भी कुछ खास और कुछ बुरा होने वाला है। साल का सातवां महीना यानी जुलाई महीना चल रहा है। जिसका अंक 7 होता है। ऐसे में इस महीने में केतु और शुक्र का प्रभाव अधिक माना जाता है।
इस मूलांक को देखते हुए महीने में किस राशि के मूलांक वालों की किस्मत चमकने वाली है और किसको नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। आज हम इस रिपोर्ट में आपको बताएंगे
- इन राशियो को होगा नुकसान
- जुलाई महीने में मूलांंक का रखे ध्यान
मूलांक 1 Numerology Astrology
जुलाई महीने में मूलांक 1 वालों को कोई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। यदि आपका जन्म महिने की 1, 10, 19 या फिर 28 तारीख को हुआ है। तो आप मूलांक 1 से ताल्लुक रखते हैं, इस मूलांक वालों का यह महीना कुछ खास नहीं रहने वाला है। आपकी ज्यादातर काम में इस महीने रुकावट आएगी और आपको व्यापार में नुकसान का सामना करना पड़ेगा।
मुलांक 1 से संबंध रखने वालों को जुलाई के महीने में जोखिम भरे काम करने से बचना चाहिए। वही मान सम्मान की हानि भी हो सकती है। इस महीने में किसी भी काम को शुरू करने से पहले आपको बचने की जरूरत है। सलाह माने तो इस महीने किसी भी नए काम की शुरुआत ना करें, किसी नए फैसले को जल्दबाजी में ना ले और अपने आर्थिक नुकसान का ध्यान रखें।
Bad Newz का नया पोस्टर हुआ रिलीज, इस तरह के अंदाज में नजर आए स्टार – IndiaNews
मूलांक 3 Numerology Astrology
महीने की 3, 12, 21 या फिर 30 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 3 होता है। वहीं जुलाई महीने में इनको कहीं नकारात्मक प्रभाव का सामना करना पड़ेगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि इन्हें अपने काम में गंभीरता लाने की जरूरत है।
मूलांक 3 वालों को ऊर्जा और क्षमताओं का सही इस्तेमाल करने की जरूरत है। यदि आप कार्य क्षमता में ढिलाई देते हैं तो आपको नकारात्मक प्रभाव झेलने पड़ेंगे। आने वाले महीने में किसी भी काम को सोच समझकर करें और छोटे-मोटी लापरवाही से बचे। Numerology Astrology
इस वजह से दर्शकों को नहीं पसंद आई Kalki 2898 AD, X रिव्यू पर फिल्म की खोली पोल – IndiaNews
मूलांक 9
यदि आपका जन्म महीने की 9, 18 या फिर 27 तारीख को हुआ है। तो आपका मूलांक 9 होता है। जुलाई का महीना मूलांक 9 वालों के लिए कुछ अच्छा नहीं रहने वाला है। इस महीने का परिणाम आपके लिए सही नहीं होगा। आपको अपने कामों में ध्यान देने की जरूरत है। इसमें आपको कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।
इस महीने में काम की जल्दबाजी न करें अपनी ऊर्जा के संतुलन को बनाए रखें। जिससे आपको लाभ हो यह महीना आपको सही और गलत की पहचान कराएगा। पार्टनर के साथ आपके रिश्ते बिगड़ सकते हैं। Numerology Astrology
देश Sunita Kejriwal: पति की बढ़ती मुसीबतों पर बोली सुनीता केजरीवाल, कहा-तानाशाह का नाश हो!-Indianews