Basant Panchami 2023 Bhog: माघ शुक्ल पत्र की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का पर्व मनाया जा रहा है। इस दिन ज्ञान, संगीत और कला की देवी मां सरस्वती की विधिवत पूजा करने का विधान है माना गया। बता दें कि इस साल बसंत पंचमी का पर्व 26 जनवरी को मनाई जा रही है। बसंत पंचमी को श्री पंचमी के नाम से भी जाना जाता हैं। बसंत पंचमी के दिन अक्षर अभ्यासम, विद्या आरंभ आदि संस्कार किए जाते हैं। इस दिन मां सरस्वती की विधिवत पूजा करने के साथ कुछ खास चीजों का भी भोग लगा सकते हैं। तो यहां जानिए बसंत पंचमी पर मां सरस्वती को लगाएं इन चीज़ों का भोग।
बसंत पंचमी पर मां सरस्वती को लगाएं ये भोग
पीले मीठे चावल- बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती को पीले मीठे चावल का भोग लगाने की भी परंपरा है। इन्हें मीठे केसरी भात भी कहा जाता है।
केसर हलवा- मां सरस्वती की पूजा में केसर हलवा चढ़ाया जाता है। इसे पारंपरिक भोग माना जाता है। मान्यता है कि मां सरस्वती को केसर हलवा का भोग लगाने से सारे कष्टों से छुटकारा मिल जाता है।
बेसन के लड्डू- मां सरस्वती को बेसनके लड्डू भी अति प्रिय है। इसलिए बेसन के लड्डू चढ़ाने से मां जल्द प्रसन्न हो जाएगी।
राजभोग- मां सरस्वती की पूजा में पीली ही वस्तुओं का इस्तेमाल करना शुभ माना जाता है। ऐसे में आप चाहे, तो मां सरस्वती को राजभोग का भोग लगा सकते हैं।
बूंदी- माना जाता है कि मां सरस्वती को बूंदी अतिप्रिय है। इसलिए बसंत पंचमी के मां सरस्वती को पीली बूंदी का भोग लगा सकते हैं। आप चाहे तो बूंदी के लड्डू भी अर्पित कर सकते हैं।
मालपुआ- बसंत पचंमी के दिन मां सरस्वती को मालपुआ का भी भोग लगा सकते हैं।