(इंडिया न्यूज़, On the day of Dhanteras, these 5 measures can remove money problem): इस साल दीवाली 24 अक्टूबर 2022 को मनाई जाएगी। दीवाली रोशनी से भरा त्योहार है। धनतेरस का त्योहार 22 अक्टूबर 2022 को मनाया जा रहा। वही अगर आपको पेसो की तंगी है या पेसो से जुडी समस्या है तो ऐसे में इससे निजात पाने के लिए धनतेरस के दिन किए जाने वाले कुछ सरल उपाय है जिनकी मदद से पेसो से जुडी समस्या दूर होती है और माँ लक्ष्मी की कृपा आप बनी रहती है। चलिए आपको बताते है इन उपायों के बारे में…
कौड़ियों से भी होता है धन लाभ
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, समुद्र से निकलने वाली कौड़ियों में धन को आकर्षित करने का गुण होता है। धनतेरस की शाम को पूजा के दौरान मां लक्ष्मी के चरणों में सात कौड़ियों हल्दी लगाकर रखें और बाद में इन्हें लाल कपड़े में लपेटकर अपने धन स्थान पर रख दें। इससे धन लाभ के योग बन सकते हैं।
ये 5 यंत्र भी देते हैं शुभ फल
आपको बता दें धनतेरस पर महालक्ष्मी यंत्र, श्रीयंत्र, मंगल यंत्र, कनकधारा यंत्र और कुबेर यंत्र में से कोई 1 घर लेकर आएं और विधि-विधान से पूजा करने के बाद अपने घर के मंदिर में स्थापित कर दें। प्रतिदिन इनकी पूजा से आपकी गरीबी धीरे-धीरे दूर होने लगेगी। ये यंत्र बहुत चमत्कारी हैं।
चांदी के सिक्कों का ये उपाय
धनतेरस पर चांदी के सिक्के खरीदने का विशेष महत्व है। इन सिक्कों को पहले केसर और हल्दी से पूजन करें और बाद में इन्हें अपनी दुकान के गल्ले में रख दें। आपके बिजनेस में बरकत होने लगेगी और धन लाभ के योग बनते चले जाएंगे।
मां लक्ष्मी को चढ़ाएं कमल
धनतेरस की सुबह स्नान आदि कामों से निपटकर किसी लक्ष्मी मंदिर में जाकर देवी लक्ष्मी को कमल के फूल अर्पित करें, साथ ही सफेद रंग की मिठाई का भोग भी लगाएं। मां लक्ष्मी से धन संबंधी समस्याओं के निवारण के लिए प्रार्थना करें। आपकी कामना जल्दी ही पूरी हो सकती है।
जलाएं ये खास दीपक
धनतेरस की शाम को घर के ईशान कोण में गाय के घी का दीपक लगाएं। इस दीपक में रुई की बत्ती न लगाएं बल्कि मौली का उपयोग करें। इस उपाय से भी धन का आगमन होने लगता है। इसमें थोड़े काले तिल भी डालें.
Ranveer Allahbadia: शराब को घर के उत्तर-पूर्व दिशा में रखना शुभ होता है।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
Terror Attack in Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम इलाके में आतंकियों ने वाहनों…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनावों की आधिकारिक घोषणा से पहले ही…
Viral News Of Jhunjhun: यह घटना बगड़ इलाके के एक निराश्रित गृह में रहने वाले…
India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों…