India News (इंडिया न्यूज),Numerology 21 January 2025: आज माघ कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि और मंगलवार है। सप्तमी तिथि आज दोपहर 12:40 बजे तक रहेगी। पूरा दिन पार कर आज दोपहर 3:49 बजे तक धृति योग रहेगा। साथ ही आज रात 11:36 बजे तक चित्रा नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा आज सुबह 10:05 बजे मंगल वक्री होकर मिथुन राशि में प्रवेश करेगा। अंक ज्योतिष ज्योतिष को अंग्रेजी शब्दों में न्यूमरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं जन्मतिथि के आधार पर 1 से 9 तक के मूलांक वाले सभी लोगों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा।
कैसा रहेगा आज का दिन
मूलांक 1
आज लोग आपके ईमानदार और शुद्ध स्वभाव की प्रशंसा करेंगे।
मूलांक 2
आज आप कुछ नया करने की कोशिश करेंगे, जिसका आपको अच्छा परिणाम मिलेगा।
मूलांक 3
घर से काम करने वाले लोगों का काम अच्छा चलेगा, व्यस्तता भी बढ़ेगी।
मूलांक 4
आज बेटे की मेहनत रंग लाएगी। करियर को लेकर तनाव खत्म होगा।
मूलांक 5
आज आप किसी वरिष्ठ अधिकारी से मिलेंगे और अपनी कार्ययोजना पर चर्चा करेंगे।
मूलांक 6
परिवार के सदस्यों को आपसे किसी खास काम की उम्मीद रहेगी, जिसे आप बखूबी पूरा करेंगे।
मूलांक 7
अगर आप अपने काम और जीवन के बीच संतुलन बनाकर चलेंगे, तो आपकी मानसिक शांति बनी रहेगी।
मूलांक 8
आज लोग आपकी कार्य करने की कला से प्रभावित होंगे, वे आपसे सीखने की कोशिश करेंगे।
मूलांक 9
आज का दिन आपके लिए अच्छा है, आप किसी की मदद के लिए समय निकालेंगे।
ऐसे जान सकते हैं अपना मूलांक
उदाहरण के लिए अगर आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है, तो आपका मूलांक 4 होगा। मूलांक जानने की विधि, अगर जन्म तारीख 22 है, तो 2+2 का योग 4 देगा।
5 रानियां होने के बाद भी क्यों रावण सोता था हर रात अकेला? खुद हनुमान जी ने देखा था दशानन का ऐसा हाल!