India News (इंडिया न्यूज),Vastu Tips: हर व्यक्ति जीवन में धन की कामना करता है। इसके आने से व्यक्ति को सुख के साथ-साथ अच्छे स्वास्थ्य का भी अनुभव होता है। वहीं दूसरी ओर आर्थिक तंगी के कारण व्यक्ति मानसिक के साथ-साथ शारीरिक रूप से भी परेशान रहने लगता है। घर से खुशियां गायब होने लगती हैं। घर में खुशहाली नहीं रहती है, जो पैसा आता है वह भी बीमारी समेत अन्य अनावश्यक खर्चों में निकल जाता है। अगर आप भी इससे परेशान हैं तो घर के अंदर मंदिर में भगवान की दो मूर्तियां रखें। इससे घर में खूब धन-संपत्ति आती है। दरिद्रता और दरिद्रता का साया भी नहीं पड़ता है। आइए जानते हैं भगवान की कौन सी मूर्ति समृद्धि लाती है।

मंदिर में रखें इन 2 देवी-देवताओं की मूर्तियां

हिंदू धर्म में देवी-देवताओं की पूजा का बहुत महत्व है। उनकी पूजा के लिए घर के अंदर मंदिर स्थापित किया जाता है। इसमें देवी-देवताओं की मूर्तियां रखी जाती हैं। ऐसे में अगर कोई व्यक्ति आर्थिक तंगी से जूझ रहा है तो वह इससे निकलने का रास्ता तलाशता है। अगर आप भी ऐसी ही किसी समस्या से जूझ रहे हैं तो आप अपने घर के मंदिर में माता लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर देव की मूर्ति स्थापित कर सकते हैं। इसके साथ ही नियमित रूप से उनकी पूजा करें। ऐसा करने से घर में सुख-शांति और धन की प्राप्ति होती है। पैसों की कमी दूर होती है।

दरिद्रता दूर होती है

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार धन के देवता कुबेर और माता लक्ष्मी की कृपा से घर में प्रवेश करने वाली दरिद्रता दूर हो जाती है। घर में चारों तरफ खुशियां ही खुशियां नजर आएंगी। साथ ही घर के सभी सदस्यों की आमदनी बढ़ने लगेगी। इतना ही नहीं, धन से जुड़े बिगड़े हुए काम भी बनने लगेंगे।

सपने में जो देख लिया वैष्णों देवी का द्वार, समझ लें ये 6 संकेत बदल देंगे आपका जीवन!

इस बात का रखें खास ख्याल

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति को साफ-सफाई का खास ख्याल रखना चाहिए। व्यक्ति को पूजा घर को बिल्कुल साफ रखना चाहिए। इसके आसपास गंदगी जमा न होने दें। जिन घरों में गंदगी होती है, वहां मां लक्ष्मी का वास नहीं होता। ऐसे स्थान पर दरिद्रता और दुख का वास होता है।

इस मूलांक के जातकों को झेलना पड़ सकता है घाटा, पैसों की हो सकती हा किलत, क्या पलट सकता है भाग्य का लिखा!