Premanand Maharaj Pravachan: अगर आपका मन अशांत रहता है और आपको बात-बात पर या छोटी -छोटी बातों पर क्रोध आ जाता है और आप उसे कंट्रोल नहीं कर पाते, तो इसके लिए प्रेमानंद महाराज जी ने इसके लिए एक खास मंत्र बताया है, जो बेहद असरदार माना जाता है. आइये जानते हैं यहां
Premanand Maharaj Pravachan
Premanand Maharaj Pravachan: कई बार ऐसा होता है मन विचलित होने लगता है चिड़चिड़ापन होने लगता है. इसके अलावा कई लोग ऐसे होते है. जो बात-बात पर या छोटी -छोटी बातों पर क्रोध कर देते हैं और कोशिश करने पर भी इस पर काबू नहीं कर पाते हैं. इसी परेशानि को लेकर एक भक्त ने प्रेमानंद महाराज जी से सवाल किया. इस पर प्रेमानंद महाराज जी ने बेहद खास उपाय बताया.
दरअसल, प्रेमानंद महाराज जी वृंदावनवन में रहने वाले संत है और राधा-कृ जी के सबसे बड़े भक्त माने जाते हैं. दुनिया भर में लोग उन्हें भगवान की तरह पूजते है. और दूर-दूर से उनके दर्शन करने आते हैं. प्रेमानंद महाराज जी अपने प्रवचनों में लोगों द्वारा पूछे गए सभी सवालों के जवाब देते है और सही राह दिखाने की कोशिशे करते हैं. ऐसे ही हाल ही में एक भक्त ने प्रेमानंद महाराज जी से पुछा कि वो मंत्र कौन सा है, जिससे मन शांत हो जाए इसका जवाब देते हुए प्रेमानंद महाराज जी कहा राधा जपो
प्रेमानंद महाराज जी ने आग कहा- राधा नाम जपना चाहिए, अगर ऐसा करने से आपके शोक, दुख और भय नष्ट ना हो जाए तो हमसे कहना. राधा नाम उच्चारण करने के लिए हम ऐसे ही नहीं कह देते, अनुभव करके बता रहे है. राधा नाम के वजह से आज हम जीवित हैं. राधा नाम ही जीवन है. राधा नाम प्राण आधार है, राधा नाम कर्ता विधाता. राधा नाम ही पालनहार है. राधा नाम ही सबका पूज्य है. जीवन में राधा नाम का पूजन करें. राधा नाम के ही ध्यान से मन शुद्ध हो जाता है. राधा नाम जपने से प्रेम बढ़ता है. निकुंज तक की यात्रा राधा नाम में छिपी हुई है. आप बस राधा नाम जपिए फिर देखिए कि आपके सारे काम बनते हैं कि नहीं. जहा राधा वहा कोई बाधा नहीं.
राधा नाम जपने वालों पर हम अपना प्रभाव कैसे दिखाएं? जब राधा नाम हमारे पास होगा , तो किसी का भी श्राप आपके ऊपर नहीं लगेगा. अगर कोई हमसे पूछता है कि शांति कैसे मिलेगी. तो हम उस यही कहते है कि राधा नाम का जाप करो. राधा राधा रटो. लेकिन मांस मत खाओ,शराब मत पीओ, पराई बहन-बेटियों को गंदी दृष्टि मत रखो, इसके बाद राधा नाम जपो फिर देखो कैसे तुम्हारा मंगल होता. तुम्हारे सारे दुख नष्ट हो जाएंगे, तुम सुख में आनंद से नाचते दिखोगे.
Deepinder Goyal Net Worth: इटरनल (पहले जौमेटो) के को-फाउंडर दीपिंदर गोयल ने कैसे जौमेटो को…
Tulsi Visarjan Vastu Niyam: तुलसी को हिंदू धर्म में देवी का रूप माना जाता है,…
Budget 2026 Expectations in Income Tax: पिछले बजट में सरकार ने 12 लाख रुपये तक…
Basant Panchami 2026 Niyam: बसंत पंचमी का मां सरस्वती की पूजा का होता हैं. इसलिए…
Ishan Kishan: ईशान किशन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ नागपुर टी20 मैच में 785 दिनों बाद…
Basant Panchami 2026 Date: बसंत पंचमी 2026 का पर्व 23 जनवरी, गुरुवार को मनाया जाएगा.…