India News (इंडिया न्यूज), Premanand Maharaj: वृन्दावन के प्रसिद्ध महाराज प्रेमानंद महाराज काफी चर्चाओं में बने रहते हैं। उनके संसार को देखने और समझने के गुण और तरीके उनके भक्तो को बेहद भाते हैं। वह आए दिन जीवन को जीने के तारिके अपने भक्तों को सिखाते रहते हैं। उनके प्रवचन काफी चर्चाओं में बने रहते हैं। ना सिर्फ देश बल्कि विदेशो से भी लोग उनके प्रवचनों को सुनने पहुँचते हैं।

कैसे बचे किसी की बद्दुआ से?

कई लोग उनके पास अपने मन की शंका, जीवन में चल रही उथल-पुथल, जीवन में आई कठनाइयों से भरे सवाल लेकर आते हैं और महाराज उनसे बड़ी सरलता के साथ निपटने का तरीका अपने भक्तो को समझाते हैं। वही एक व्यक्ति ने बाबा से पूछा कि ”महाराज किसी की हाय लगने पर क्या होता हैं”?

Maa Lakshmi: भूलकर भी न कराए अपनी घर की बेटियों से ये काम, रुष्ट होती हैं माँ लक्ष्मी?

तो इसपर सबसे पहले महाराज की सिख और कहना आता हैं कि किसी भी व्यक्ति को पहले तो किसी का भी मन नहीं दुखाना चाहिए ना ही उसे कष्ट देना चाहिए।

क्योकि जब भी किसी की तड़प से आह निकलती हैं तो उसे उसका भुगतान निश्चित ही करना पड़ता हैं और उसी को कहा जाता हैं हाय। उन्होंने कहा किसी के भी दिल से निकली बद्दुआ कभी खाली नहीं जाती क्योकि उसमे उसकी जो पीड़ा हैं उसका तो आप अंदाज़ा भी नहीं लगा सकते।

अगर आपकी लेडी लव के भी पैर पर इस जगह हैं तिल, तो आपके जीवन में भी लाने वाली हैं बड़े बदलाव?

किसी से भी मिली बद्दुआ को आपको झेलना तो पड़ेगा ही क्योकि बिना गुनाह के सजा मिल सकती हैं लेकिन बद्दुआ कभी नहीं। तो अंततः किसी भी बद्दुआ लेने से अच्छा न किसी से लेना न किसी से देना बस अपने में मग्न रहना। उन्होंने अंत में यही सीख दी के बस भगवान को अपना मानो और उन्ही से अपना मन और सम्बन्ध बना लो।

Disclaimer: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है। पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इंडिया न्यूज इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।