India News (इंडिया न्यूज), Rakshabandhan 2024: आज रक्षाबंधन श्रावण मास के समापन के साथ मनाया जाएगा। आज 19 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार पूरे देश में मनाया जा रहा है। इस दिन भाई बहन के रिश्ते के लिए मनाया जाता है और दोनों ही साल भर इसका दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं। यह एक खास दिन है जिस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षा का धागा बांधती है। उसके साथ ही सुखी जीवन की कामना करती है। आप सभी जानते हैं कि रक्षाबंधन से पहले बहन अपने भाई के माथे पर तिलक लगाती है। और फिर उसकी कलाई पर राखी बांधती है। लेकिन कई बहनें गलत तरीके से तिलक लगाती हैं। तिलक का इस्तेमाल करते समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। अगर आप भी तिलक लगाते वक्त अपनी उंगलियों पर ध्यान नहीं देते तो यह खबर खास आपके लिए है।

  • इस तरह करें भाई का तिलक
  • क्यां है सही उंगली से तिलक लगाने का मतलब

कच्चे तेल की ताजा कीमत जारी, अभी जान लें Petrol-Diesel का लेटेस्ट रेट

इस तरह करें भाई का तिलक

ज्योतिषी की माने तो भाई के माथे पर टीका लगाते समय सबसे जरूरी बात यह है कि टीका किस उंगली से लगाया जा रहा है। अगर आप अपने बड़े भाई को टीका लगा रहे हैं तो आपको छोटी उंगली पर तिलक लगाना चाहिए। जिसपर सगाई की अंगूठी पहनी जाती है। वहीं अगर भाई छोटा है तो बहन अपने अंगूठे से तिलक लगाना चाहिए है।

IPL में Virat Kohli की पसंदीदा विपक्षी टीम कौन सी है? पूर्व कप्तान ने किया खुलासा

क्यां है सही उंगली से तिलक लगाने का मतलब

शास्त्रों की मुताबिक रक्षाबंधन के दिन जो बहन तिलक के लिए दाहिनी उंगली का इस्तेमाल करती है। उसके भाई के जीवन पर इसका सकारात्मक असर पड़ता है। जब कोई बहन अपने भाई को अपनी उंगली से टीका लगाती है तो इससे भाई की जीवन में सुख समृद्धि बनी रहती है। अगर बहन अपने अंगूठे से छोटे भाई को टिका लगाए तो उसके जीवन में उन्नति होती है और वह काम में सफलता हासिल करता है और लीडर बनता है

इसके साथ ही बताते चलें कि तिलक हमेशा सीधा लगाना चाहिए तिरछा नहीं। तिलक के बाद चावल जरूर लगाए इसके बिना तिलक अधूरा माना जाता है।

कैसी होती हैं बॉलीवुड की इनसाइड पार्टीज़? Kangana Ranaut ने खोल डाली सारी पोल-पट्टी…..