होम / भारत में इस दिन से शुरु हो रहा है रमज़ान माह, इस तारीख से रखा जाएगा रोजा, जाने इससे जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

भारत में इस दिन से शुरु हो रहा है रमज़ान माह, इस तारीख से रखा जाएगा रोजा, जाने इससे जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : March 22, 2023, 10:06 pm IST

इंडिया न्यूज़: (Ramadan 2023 Date in India) इस्लामिक कैलेंडर के नौवें माह रमजान का प्रारंभ होने वाला है। उसके साथ ही रोजा भी शुरु हो जाएगा। बता दें कि इस बार रमजान के प्रारंभ होने की तारीख को लेकर लोगों में काफी ज्यादा कन्फ्यूजन है क्योंकि चांद के दिखने पर ही रमजान शुरु होता है और अगले दिन रोजा रखा जाता है। इस बार भारत में रमजान किस तारीख से है और पहला रोजा कब है? इस बारे में जानिए झांसी के काजी मुफ्ती साबिर अंसारी कासमी से।

भारत में इस दिन से है रमजान और पहला रोजा

काजी कासमी के अनुसार बताया गया कि रमजान मा​ह की तारीख ए क़मरी 1, सन 1444 हिजरी शुक्रवार को है। अगर आज 22 मार्च को चांद दिखता है तो आज से रमजान माह शुरु होगा और कल 23 मार्च गुरुवार से पहला रोजा रखा जाएगा।

अगर आज चांद नहीं दिखता है तो कल 23 मार्च को चांद होगा। तो ऐसे में 24 मार्च शुक्रवार को रमजान का पहला रोजा रखा जाएगा और उस दिन पहला जुमा होगा। रमजान माह 24 मार्च से प्रारंभ होगा।

चांद के आधार पर होती है गणना

आपको बता दें कि जिस तरह से हिंदू कैलेंडर में सूर्योदय की तिथि से व्रत और त्योहार तय होते हैं, उसी तरह से इस्लामिक कैलेंडर में चांद के आधार पर त्योहार तय किए जाते हैं। कोई त्योहार मनाने से पूर्व इस बात को देखा जाता है कि चांद कब निकल रहा है। अगर चांद नहीं निकला तो उस माह की तारीख ए क़मरी पर त्योहार मनाया जाता है।

रमजान से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

  1. रमजान इस्लामिक कैलेंडर का 9वां माह है। ये काफी पवित्र माह माना जाता है। मान्यताओं के अनुसार, रमाजान माह में पैगंबर मोहम्मद साहब को खुदा से कुरान की आयतें मिली थीं। इस वजह से इस माह में रोजा रखकर अल्लाह का शुक्रिया किया जाता है।
  2. रोजा के समय में सूर्योदय से पहले उठकर सहरी खाई जाती है। फिर दिनभर भूखे-प्यासे रहकर खुदा की इबादत करते हैं। शाम को खजूर खाकर रोजा खोलते हैं और फिर इफ्तार होती है।
  3. रोजा में शाम को सूर्यास्त के बाद नमाज पढ़ी जाती है, उसके बाद ही रोजा खोलते हैं।
  4. रमजान को बरकत का महीना कहा जाता है। इसमें की गई दुआ कबूल होती है।
  5. रमजान में ईमानदारी से कमाए गए पैसों से ही सहरी और इफ्तारी करते हैं। जो बेईमानी के पैसों से सहरी और इफ्तारी करते हैं, उनको अल्लाह माफ नहीं करता है।
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी का बड़ा दावा, विरासत कर कानून खत्म करने के लिए राजीव गांधी को ठहराया जिम्मेदार
Shruti Haasan और उनके बॉयफ्रेंड शांतनु हजारिका का हुआ ब्रेकअप! सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर डिलीट की तस्वीरें -Indianews
Tripura: प्रद्योत किशोर ने कांग्रेस के आरोपों पर किया पलटवार, कहा-सब्र का टूटा बांध-Indianews
Summer Diet: गर्मियों में अपनी डाइट में ये करें शामिल, इनके सेवन से बचें -Indianews
IPL 2024: DC vs GT मैच में ऐसी हरकत कर रहे थे ऋषभ पंत, अक्षर पटेल ने किया बड़ा खुलासा
Amitabh Bachchan को भारी भीड़ से बचाते नजर आए Abhishek Bachchan, प्रोटेक्टिव बेटे की तरह कार में बैठाने में की मदद -Indianews
Lok Sabha Election: घोषणापत्र में एनसीपी-एससीपी ने इन मुद्दों पर खेला दाव, अग्निपथ को को लेकर किया ये बड़ा दावा
ADVERTISEMENT