India News (इंडिया न्यूज),Ravi Pushaya Yoga: आज यानी 7 जुलाई रविवार को रवि पुष्य नक्षत्र है। हिंदू ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यह दिन बेहद खास है। इस दिन का विशेष महत्व होता है। यदि आज के दिन सुबह उठकर स्नान करने के बाद पूजा पाठ और दान धर्म करते हैं तो आपको इसका कई गुना फल वापस मिलता है। आपके जीवन में सुख-समृद्धि आती है साथ ही आप सफलताओं की नई-नई बुलंदियों को हासिल कर सकते हैं।
आज के दिन भूलकर भी नहीं करें विवाह
मान्यताओं के अनुसार आज के दिन विवाह करना शुभ नहीं है क्योंकि आज रवि पुष्य मित्र योग है। यही वजह है कि आज के दिन विवाह करना उत्तम नहीं माना जाता है। जबकि विवाह को छोड़कर आज सभी मांगलिक कार्य की शुरूआत कर सकते हैं। वहीं आज के दिन प्रॉपर्टी, वाहन अथवा सोना खरिदना भी शुभ फलदायक माना जाता है।
Powerful Tarot Card: सबसे शक्तिशाली टैरो कार्ड कौन सा है? यहां जानें
कुलदेवता की करें पूजा
इस दिन अपने कुल देवता की पूजा करनी चाहिए। कुल देवता कि पूजा करते हुए चंदन, अक्षत, सिंदूर आदि लगाकर शुद्ध घी के साथ धूप और कपूर जलाना चाहिए। इसके साथ ही हल्दी में लिपटे पीले चावल को भिगोकर चढ़ाना चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से अराध्य खुश होते हैं और हमें मनचाहे फल की प्राप्ति होती है।
Petrol-Diesel Price Today: रविवार को जारी हुआ पेट्रोल- डीजल रेट, यहां जानें 7 जुलाई की ताजा कीमत
आज के दिन पैदा होने वाले जातक होता हैं बेहद विशेष
इस दिन की हिंदू धर्म में विशेष महत्व होता है। दरअसल रवि पुष्य योग में में पुष्य का अर्थ होता है पोषण करना। इसलिए यह नक्षत्र ऊर्जा और शक्ति प्रदान करने वाले होता है। इस नक्षत्र में पैदा होने वाले जातक मदद और सेवा करने वाले होते हैं। ये मेहनत और काबिलियत से जीवन में आगे बढ़ने वाले होते हैं।