इंडिया न्यूज़ (दिल्ली): भारत में ब्रिटेन के राजदूत अलेक्स एलिस जन्माष्टमी के अवसर पर दिल्ली के इस्कॉन मंदिर पहुंचे, उन्होंने भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना की और कृष्ण जी की मूर्ति पर दूध चढ़ाया, अलेक्स एलिस ने इस्कॉन मंदिर के प्रशासन से जुड़े लोगों से भी मुलाकात की, इस अवसर पर अलेक्स एलिस ने कहा की “इस शुभ दिन पर इस्कॉन मंदिर में दर्शन करके मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देता हूं.”
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की दौड़ में चल रहे नेता ऋषि सुनक ब्रिटेन के भक्तिवेदांत मनोर में स्थित श्री कृष्ण मंदिर पहुंचे, उनके साथ उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति भी थी, ऋषि सुनक ने ट्वीट करके लिखा की “आज मैं अपनी पत्नी अक्षता के साथ भक्तिवेदांत मनोर मंदिर में जन्माष्टमी मनाने गया, भगवान कृष्ण के जन्मदिन पर मनाने वाले लोकप्रिय हिंदू त्योहार से थोड़ा पहले”
ऋषि सुनक भारतीय मूल के है जो ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री की दौड़ में है। ऋषि सुनक हिन्दू परम्परा को मानने वाले नेता है। ऋषि सुनक अभी ब्रिटेन की विदेश मंत्री लीज़ ट्रस के साथ प्रधानमंत्री पद की प्रतिस्पर्धा में है.
ब्रिटेन में अभी आठ लाख से ज्यादा लोग हिन्दू धर्म को मानने वाले है। यह देश की आबादी में करीब दो प्रतिशत है। इसमें से ज्यादातर लोग गुजरात के है.