Romantic Valentine Day Shayari in Hindi

Romantic Valentine Day Shayari in Hindi: The second month of the year February is very special for lovers. In the second week of February, a special kind of examination begins, which every lover has to give for his love. 14th February is a special date for lovers and friends to express their love and affection. Some people are excited while preparing for this exam, while some people remain a little nervous. Actually, it is necessary to pass every paper of this examination which lasts for seven days.

Romantic Valentine Day Shayari in Hindi

कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए, अगर बयां कर दिया तो
तू नहीं ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी

काश उनको कभी फुरसत में ये ख्याल आ जाये कि कोई याद करता है उन्हें ज़िन्दगी समझ कर

बहुत छोटी सी लिस्ट है मेरी ख्वाहिशों की,
पहली ख्वाहिश भी तुम आखिरी भी तुम.
Happy Valentine Day

दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है, अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है,
देखा है जब से तुम्हें ए मेरे सनम, सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने का दिल चाहता है..
Happy Valentine Day My Love

मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना,
बस ये समझ लो, लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है..
हैप्पी वैलेंटाइन डे

कितनी खुबसूरत सी
लगने लगती हे जिंदगी
जब कोई तुम्हारे पास आके
घुटनो के बल बैठे के तुमसे पुछे
Will u be my Valentine

आज का जो है पूरा दिन,
साथ साथ जायेंगे समुन्दर पार,
अगर आप जो साथ में हो मेरे,
एक ही क्या, करेंगे सात समुन्दर पार
Can You Be My Valentine?

इतने सालों के इंतजार के बाद,
आज मैं ख़ुशी से समुन्दर भर दू,
तुम्हारी इस हां को सुनने के बाद,
कही इस समुन्दर मई ही डूब ना जाऊं !
Happy Valentines Day

7 जन्मों से तेरा इंतजार किया…
हर जन्म में तेरा दीदार किया…..
एक बार नहीं तुझे 100 बार प्यार किया.
HAPPY VALENTINE DAY

आशु के बदले ख़ुशी क्या दोगे,
कांटों के बदले खूबसूरत फूल क्या दोगे,
हम तो आपसे जीवन भर का साथ चाहते है,
हमारा इस सवाल का जवाब क्या दोगे?

मुझे मालूम है ये ख्वाब झूठे है और ख्वाहिशे अधूरी है,
मगर जिन्दा रहने के लिए कुछ गलतफहमियां जरूरी है..!

हमने सुना है कि इश्क इतना मत करो
की हुस्न सर पे सवार हो जाए.
मैं कहता हूँ की ए मेरे दोस्त,
इश्क इतना कर की पत्थर
दिल को भी तुझसे प्यार हो जाए.

तुम हकीकत नहीं हो हसरत हो
जो मिले ख्वाब में वही दोलन हो
किसलिए देखती हो शीशा…
तुम तो खुद से भी ज्यादा खूबसूरत हो…

मेरे चेहरे की हंसी हो तुम,
मेरे दिल की हर ख़ुशी हो तुम,
मेरे होठों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए
वो मेरी जान हो तुम…!

कभी हसाता है ये प्यार,
कभी रुलाता है ये प्यार,
हर पल की याद दिलाता है ये प्यार.
चाहो या न चाहो पर आपके होने का
एहसास दिलाता है ये प्यार॥

किसी से मोहब्बत इतनी करना की कोई हद ना रहे,
उनपे ऐतबार इतना करना की कोई शक ना रहे,
वफां इतनी हो की कभी बेवफाई ना रहे,
और उन पर दुआ इतनी करना की कभी जुदाई ना रहे।

दिल उनके लिए ही मचलता है,
ठोकर खाता है और संभलता है,
किसी ने इस कदर कर लिया दिल पर कब्जा,
दिल मेरा है पर उनके लिए धड़कता है॥

बैठा के सामने जी भर के दीदार करना,
एक रोज बाँहों में भर के प्यार करना,
मेरी मजबूरी समझना शिकवा ना कोई करना,
हम तेरे ही रहेंगे हमारा एतबार करना॥

एक बार मुस्कुरा के कह दो हम से प्यार है तुमको,
एक बार ये बता दो के हमारा इन्तजार है तुमको,
जिन्दगी भर करेंगे आपसे ही हम उलफत बस,
कहो की हमारी इस बात का इतबार है तुमको…!

तेरी पहली मुलाकात जिन्दगी में एक बहार लाई थी,
हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी,
लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है,
हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी…!!

Read More: Valentine Day 2022 Messages and Quotes for Friends

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube