त्योहार

Sankashti Chaturthi 2022: नवंबर माह में इस दिन रखा जाएगा संकष्टी चतुर्थी का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त, महत्व और मंत्र

Sankashti Chaturthi 2022 Shubh Muhurat: हर महाने दोनों पक्षों की चतुर्थी तिथि को गणेश जी की पूजा का विधान है। बता दें कि इस दिन विधि-विधान से गणेश जी की पूजा करने से गणपति की कृपा तो प्राप्त होती ही है। इसके साथ ही, व्यक्ति के सभी काम निर्विघ्न पूरे हो जाते हैं। बप्पा भक्तों की भक्ति से प्रसन्न होकर उनके सभी संकट दूर कर देते हैं। वहीं, नवंबर माह में संकष्टी चतुर्थी का व्रत 12 नवंबर को रखा जाएगा। बता दें कि इस कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को संकष्टी और शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी के नाम से जाना जाता है।

मार्गशीर्ष महीने की शुरुआत

आपको बता दें कि 9 नवंबर, बुधवार के दिन से मार्गशीर्ष महीने की शुरुआत हो चुकी है। इसी माह की 12 तारीख को संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखा जाएगा। यहां जाने संकष्टी चतुर्थी की तिथि, शुभ मुहूर्त और मंत्र जाप आदि के बारे में पूरी जानकारी।

संकष्टी चतुर्थी शुभ मुहूर्त 2022

संकष्टी चतुर्थी के व्रत का पारण चंद्रोदय के बाद चंद्र दर्शन और पूजा के बाद ही किया जाता है। बता दें कि इस चतुर्थी तिथि का आरंभ 11 नवंबर 2022 रात 08 बजकर 17 मिनट से शुरू होकर 12 नवंबर 2022 रात 10 बजकर 25 मिनट तक रहेगा। इस दिन चंद्रोदय का समय रात 8 बजकर 21 मिनट बताया जा रहा है।

संकष्टी चतुर्थी पर इस गणेश मंत्र का करें जाप

गजाननं भूत गणादि सेवितं

गजाननं भूतगणादि सेवितं,

कपित्थजम्बूफलसार भक्षितम् ।

उमासुतं शोकविनाशकारणं,

नमामि विघ्नेश्वर पाद पंकजम ।

गजाननं भूतगणादि सेवितं,

कपित्थजम्बूफलचारु भक्षणम् ।

उमासुतं शोकविनाशकारकं,

नमामि विघ्नेश्वर पाद पंकजम ।

संकष्टी चतुर्थी का महत्व

शास्त्रों के अनुसार, गणेश जी की कृपा पाने के लिए संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखा जाता है। इस दिन विधि-विधान से पूजन किया जाता है। मार्गशीर्ष माह की संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। इस दिन मंदिर में जाकर गणेश जी की पूजा की जाती है। साथ ही पूजा के दौरान गणेश जी को मोदक का भी भोग लगाया जाता है। इससे वो जल्द प्रसन्न होकर भक्तों पर कृपा बरसाते हैं और उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।

Nishika Shrivastava

Share
Published by
Nishika Shrivastava

Recent Posts

गंभीर स्तर पर पहुंची दिल्ली की हवा, कई जगहों पर AQI ने पार किया 500 का आकड़ा, प्रदुषण को देखते हुए स्कूल बंद

Delhi Air Quality: दिल्ली में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। जहां कुल…

54 mins ago

अगर आपको भी लेना है तलाक तो इस होटल की कर लें सैर, आखिर क्यों सिर्फ शादीशुदा कपल ही कर पाते हैं बुकिंग?

Divorce Hotel: आधुनिकता के इस दौर रोमांस का क्रेज बढ़ गया है। जहां शादी के…

1 hour ago