India News (इंडिया न्यूज़) धर्म डेस्क, Sawan 2023:  सावन के महीने से भगवान शिव को अति प्रेम है। हिंदू पंचाग के अनुसार सावन का महीना 4 जुलाई 2023 को शुरु से शुरू हो गया है। हिंदू धर्म में सावन का पूरा महीना किसी त्यौहार की तरह होता है। इस महीने में शिव भक्त उनकी भक्ति में लीन रहते हैं। भक्त महादेव के जल अर्पित करने के लिए दूर-दूर से कावड़ यात्रा में भाग लेते हैं, इस दौरान ढोल-नगाड़ों, गाजे-बाजे और बड़ी-बड़ी झांकियों के साथ शिव की कावड़ यात्रा निकाली जाती है। हर जगह आनंद और उत्सव नजर आता है।

सावन में हर सोमवार के दिन भक्त व्रत रखकर पूजा करते हैं। लेकिन सावन की पहली सोमवारी के दिन पंचक का साया रहने वाला है। पंचक काल को हिंदू धर्म में अशुभ माना जाता है और इस दौरान पूजा-पाठ से लेकर शुभ काम नहीं किए जाते।

सावन 2023 सोमवार की तिथि

  • सावन का पहला सोमवार- 10 जुलाई
  • सावन का दूसरा सोमवार- 17 जुलाई
  • सावन का तीसरा सोमवार-24 जुलाई
  • सावन का चौथा सोमवार- 31 जुलाई
  • सावन का पांचवा सोमवार- 7 अगस्त
  • सावन का छठा सोमवार- 14 अगस्त
  • सावन का सातवां सोमवार- 21 अगस्त

59 दिनों का ही होगा सावन

हिन्दू पंचांग के अनुसार इस वर्ष 4 जुलाई से सावन के महीना शुरु हुआ और इसका समापन 31 अगस्त को होगा। वहीं, इस वर्ष मलमास भी पड़ने वाला है, इसके चलते सावन का महीना कुल 59 दिनों का ही होगा। बता दे कि इस बार सावन महीने में कुल 8 सोमवार होंगे। सवान का पहला सोमवार 10 जुलाई को है और अंतिम सोमवार 28 अगस्त को होगा।

सावन की पहली सोमवारी में पंचक का साया

पांच दिनों के पंचक की शुरुआत 6 जुलाई 2023 से हो चुकी है। गुरुवार 6 जुलाई दोपहर 01:38 बजे से पंचक शुरू हुआ है और इसका समापन सोमवार 10 जुलाई शाम को 06:59 बजे होगा। ऐसे में सावन की पहली सोमवारी पर भी पंचक का साया रहेगा। लेकिन ज्योतिष के अनुसार, व्रत और शिव पूजन के लिए पंचक मान्य नहीं होगा और पंचक में भी आप बेझिझक पूजा-पाठ कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Sawan 2023: इस दिन से शुरु हो रहा है सावन का महीना, जानें इस माह सोमवार के दिन व्रत रखने का महत्व