India News(इंडिया न्यूज), Sawan 2024: भगवान शिव का निराकार रूप शिवलिंग का होता है। उसी प्रकार से श्री हरि विष्णु का निराकार रूप शालिग्राम का माना जाता है। वहीं सावन के समय भी शिवलिंग के साथ-साथ शालिग्राम के पूजन का भी काफी महत्व माना जाता है।
श्री हरि सावन के दौरान योगनिद्रा में होते हैं। जिस दौरान शिव जी को पूजा जाता है लेकिन उनके निराकार स्वरूप शालिग्राम का पूजन चातुर्मास में किया जाना काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। विष्णु पुराण की कथाओं के अनुसार जिस घर में शालिग्राम स्थापित होते हैं। उसे घर में करोड़ों तीर्थ के समान का फल प्राप्त होता है। उसे घर का निवास सदा सुख और वैभव से भरा हुआ रहता है।
वैसे तो आप शालिग्राम की स्थापना किसी भी दिन कर सकते हैं लेकिन सावन के समय शुक्रवार का दिन काफी विशेष माना जाता है। सावन का पहला शुक्रवार 26 जुलाई को है, ऐसे में यदि आप अपने घर में सुख समृद्धि को पाना चाहते हैं तो शालिग्राम की स्थापना अवश्य करें। Sawan 2024
Sawan Upay: सावन में इन दिन बेलपत्र तोड़ना होता है पाप, भोलेनाथ का मिलता है श्राप
यदि आप अपने घर में शालिग्राम की स्थापना करना चाहते हैं। तो शालिग्राम को शुक्रवार के दिन एक तांबे या फिर कांसे के बर्तन में रखकर पहले शुद्ध जल से साफ करें फिर गंगाजल डाली, फिर गो दुग्ध, साधारण जल और फिर गंगाजल से स्नान करवा कर शालिग्राम को पूजा स्थल में पीले रेशमी कपड़े पर स्थापित करें। इसके बाद पूजन करने के लिए अष्टगंध का इस्तेमाल करें पीले पुष्प और तुलसी अवश्य अर्पित करें। इसके बाद शालिग्राम के मंत्र का पाठ करें आखिर में आप तुलसी माला से जाप भी कर सकते हैं। इसके बाद प्रतिदिन स्नान करने के बाद पूजा और तुलसी को जरूर अर्पित करें।
Ramayan: अयोध्या की नहीं इस राज्य के राजा थे भगवान राम, रखी थी शर्तें
Disclaimer: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है। पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इंडिया न्यूज इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।
Kargil Vijay Diwas 2024: देश मना रहा कारगिल विजय दिवस, जानें इस दिन से जुड़ी 6 अहम बातें
IND vs AUS 1st Test: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शर्मनाक बल्लेबाजी की है।…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election Campaign Launch: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
Rahul Gandhi: जब राहुल गांधी से प्रेस वार्ता के दौरान हरियाणा हार को लेकर सवाल…
India News (इंडिया न्यूज), MP Sudama Prasad: बिहार के आरा से CPI (ML) सांसद सुदामा…
Mulayam Singh Birth Anniversary: पहलवानी में माहिर मुलायम सिंह यादव बहुत रणनीति के साथ राजनीति…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का कहर थमने का नाम…