(इंडिया न्यूज़, Shani Dev is going to be Margi in the month of October): अक्टूबर महीने में शनि देव होने जा रहे है मार्गी, ज्योतिष के अनुसार इन 5 राशियों को मिलेगी साढ़ेसाती और ढैय्या से राहत
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब कभी कोई ग्रह राशि में परिवर्तन करता है। तो उसका असर सीधा मानव जीवन और पृथ्वी पर देखने को मिलता है। बता दें कि, शनि ग्रह 12 जुलाई को मकर राशि में वक्री हुए थे और अब अक्टूबर में मार्गी होने जा रहे है।
मार्गी होने का अर्थ है कि शनि अब सीधी चाल में भ्रमण करेंगे। शनि के मार्गी होने से इन 5 राशि के जातकों को शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से राहत मिलने वाली है। आइए आपको बताते है ये 5 राशियां कौन-सी है।
अभी धनु, मकर और कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है। वहीं वहीं कर्क और वृश्चिक राशि के लोग लोगों पर ढैय्या चल रही है। आपको बता दें कि जब शनि देव व्रक चाल से चल रहे थे। तो इन लोगों को कष्टों का सामना करना पड़ रहा था। इन लोगों के काम में रुकावट आ रही थी। व्यापार धीमी गति से चल रहा था। वहीं अब शनि देव 23 अक्टूबर से मार्गी होने जा रहे हैं। जिससे अब इन लोगों के काम बनने लगेंगे। व्यापार में अच्छा धनलाभ होगा। नई नौकरी का प्रस्ताव आ सकता है। साथ ही अगर आप नौकरी कर रहे हैं तो आपका प्रमोशन और इंक्रीमेंट हो सकता है। किसी पुराने रोग से मुक्ति मिल सकती है।
शनि देव कर्मो के अनुसार व्यक्ति को फल प्राप्त होता है, साथ ही इनको न्याय प्रिय देवता माना गया है। बता दें कि, शनि देव तुला राशि में उच्च माने गए हैं तो मेष इनकी नीच है। बुध और शुक्र के साथ इनका मित्रता का भाव है और सूर्य, चंद्रमा और मंगल शत्रु ग्रह माने जाते हैं। शनि के गोचर काल की अवधि करीब 30 महीने की होती है। साथ ही शनि की महादशा ज्योतिष के अनुसार 19 साल की मानी जाती है.
इस हमले ने मेट्रो सुरक्षा को लेकर चिंताओं को फिर से जगा दिया है। गवर्नर…
Kidney Problem Symptoms: किडनी हमारे शरीर का फिल्टर है। अगर हमारी किडनियां काम करना बंद…
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…