Hindi News / Dharam / Shanidev The Giver Of Karma Wore A Silver Paaya People Of These 3 Zodiac Signs Will Get Success In Every Work

कर्मफल के दाता शनि महाराज ने धारण किया चांदी का पाया, अब इन 3 राशियों के जीवन में खुलने वाले है सफलता के द्वार, जान लें शुभ मुहरत

Shani Grah Good Effects: कर्मफल के दाता शनि महाराज ने धारण किया चांदी का पाया अब इन 3 राशियों को देंगे अपार सफलता

BY: Prachi Jain • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Shani Grah Good Effects: हिंदू नववर्ष की शुरुआत से ठीक एक दिन पूर्व कर्मफल दाता शनिदेव ने अपनी राशि बदल ली है। शनिदेव कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में गोचर कर चुके हैं, जिसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा। बीते ढाई वर्षों से शनि कुंभ राशि में स्थित थे, लेकिन अब उन्होंने मीन राशि में प्रवेश कर लिया है। विशेष रूप से, शनिदेव ने इस परिवर्तन के साथ चांदी का पाया धारण कर लिया है, जिससे कुछ राशियों पर अत्यंत शुभ प्रभाव पड़ने वाला है।

शनि के इस परिवर्तन से 3 राशियों के जातकों की किस्मत चमक उठेगी। इनके जीवन में सुख, समृद्धि और सफलता के नए द्वार खुलेंगे। रुके हुए कार्य बनने लगेंगे और आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। आइए जानते हैं कि कर्क, वृश्चिक और कुंभ राशि के जातकों को इस परिवर्तन से क्या लाभ मिलेगा।

शादी के लिए कैसे चुनें सही जीवनसाथी? होने वाले पति के साथ आगे बढ़ने से पहले पूछ लें ये 3 सवाल, संत प्रेमानंद जी से जानें

Shani Grah Good Effects: कर्मफल के दाता शनि महाराज ने धारण किया चांदी का पाया अब इन 3 राशियों को देंगे अपार सफलता

12 अप्रैल से कट जाएगा इन 5 राशियों के दुख-दर्द से मांझा, मंगल करेंगे पुष्य नक्षत्र में गोचर जिससे इनकी परेशानियों में लगेगा फुल स्टॉप!

कर्क राशि

शनि के राशि परिवर्तन और चांदी का पाया धारण करने से कर्क राशि के जातकों के लिए यह समय बेहद शुभ रहेगा।

  • सुख, शांति और समृद्धि में वृद्धि होगी।
  • नौकरी में प्रमोशन के योग बनेंगे और आय के नए स्रोत खुलेंगे।
  • पुराने निवेशों से अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है।
  • वित्तीय निर्णयों का सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेगा।
  • अधूरे पड़े कार्य पूर्ण होंगे और लाभदायक सिद्ध होंगे।

3 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है बुध शनि की युति का खेला, इन 3 राशियों का भाग्योदय लेकर आ रहा है इनका आगमन, मालामाल होने के लिए रहे तैयार

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों पर शनि की ढैय्या समाप्त हो चुकी है, जिससे यह परिवर्तन उनके लिए बेहद लाभकारी सिद्ध होगा।

  • सुख-सुविधाओं और समृद्धि में वृद्धि होगी।
  • मानसिक शांति और संतुलन बना रहेगा।
  • आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और कार्यों में सफलता प्राप्त होगी।
  • वाद-विवाद से बचने की सलाह दी जाती है।
  • परिवार और दोस्तों के साथ अच्छा समय बिताने का अवसर मिलेगा।
  • स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना जरूरी होगा।

Today Horoscope: मेष से लेकर मीन तक कैसी रहेगी 12 राशियों के लिए 03 अप्रैल की ग्रह दशा, जानें आज का राशिफल!

कुंभ राशि

कुंभ राशि शनि देव की प्रिय राशियों में से एक मानी जाती है, इसलिए यह गोचर इनके लिए विशेष फलदायी होगा।

  • भाग्य का प्रबल साथ मिलेगा और सफलता के मार्ग खुलेंगे।
  • करियर और व्यवसाय में तरक्की के प्रबल योग हैं।
  • नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को अच्छे अवसर मिल सकते हैं।
  • व्यापार में बड़ा मुनाफा मिलने की संभावना है।
  • आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।
  • जो लोग विदेश जाने की योजना बना रहे हैं, उनके लिए यह समय स्वर्णिम अवसर लेकर आएगा।
  • नौकरी में प्रमोशन, सम्मान और उच्च पद प्राप्ति के योग हैं।

शनिदेव का यह राशि परिवर्तन इन तीन राशियों के जातकों के लिए अत्यंत शुभ साबित होगा। उनकी रुकी हुई योजनाएं गति पकड़ेंगी और आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी। इस समय धैर्य और संयम बनाए रखते हुए सही दिशा में मेहनत करना बेहद लाभदायक रहेगा। शनिदेव के आशीर्वाद से सफलता और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होगा।

आज से बदल जाएगा भाग्य! मंगल गोचर से इन 6 राशियों पर मंडराएगा खतरा, 2 महीने तक हर कदम सोचकर रखें वरना होगा अमंगल

Tags:

Shani Grah Good Effects
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Khelo India अकादमी दौरे पर खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे ने कहा -“जब महिलाएं भार उठाती हैं, तो देश ऊंचा उठता है”
Khelo India अकादमी दौरे पर खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे ने कहा -“जब महिलाएं भार उठाती हैं, तो देश ऊंचा उठता है”
जापान की नाशपाती की निजिस्सिकी किस्म किसानों को बनाएगी लखपति, सेब और कीवी से भी महंगा बिकता है यह फल, मदर डेयरी-रिलायंस जैसी कंपनी में रहती है भारी डिमांड
जापान की नाशपाती की निजिस्सिकी किस्म किसानों को बनाएगी लखपति, सेब और कीवी से भी महंगा बिकता है यह फल, मदर डेयरी-रिलायंस जैसी कंपनी में रहती है भारी डिमांड
नशा तस्करी मामलों में जनवरी से जून तक 1858 केस दर्ज़, 3051 से अधिक नशा तस्करों को पहुंचाया जेल, नशा तस्करी में संलिप्त 87 लाख से अधिक की संपत्ति की जब्त 
नशा तस्करी मामलों में जनवरी से जून तक 1858 केस दर्ज़, 3051 से अधिक नशा तस्करों को पहुंचाया जेल, नशा तस्करी में संलिप्त 87 लाख से अधिक की संपत्ति की जब्त 
नशा तस्कर को सुनाई पांच साल की सजा, 25 हजार रुपए जुर्माना किया, 2019 में चरस तस्करी करते हुआ था गिरफ्तार 
नशा तस्कर को सुनाई पांच साल की सजा, 25 हजार रुपए जुर्माना किया, 2019 में चरस तस्करी करते हुआ था गिरफ्तार 
गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने बताया ‘व्यास पूजा’ और ‘व्यास पीठ’ का महत्व, महाराज बोले – गुरु अपने भक्तों को कभी भी ‘गिरने’ नहीं देता 
गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने बताया ‘व्यास पूजा’ और ‘व्यास पीठ’ का महत्व, महाराज बोले – गुरु अपने भक्तों को कभी भी ‘गिरने’ नहीं देता 
Advertisement · Scroll to continue