Shaniwar Upay: आज 7 जनवरी 2023 को माघ मास का पहला शनिवार है। इस माह के पहले शनिवार के दिन पुनर्वसु नक्षत्र रहेगा। ये नक्षत्र राशि चक्र का 7वां नक्षत्र है। इसके स्वामी गुरू हैं। जो कि आज शनिवार के अपनी ही राशि यानी कि मीन राशि में विराजमान हैं। माघ मास का ये शनिवार बेहद ही खास है। ऐसे में आज के दिन शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए यह उपाय करें।
शनिवार के दिन करें ये उपाय
- शनिवार को काले कंबल का करें दान
शनिदेव की कृपा पाने के लिए सर्दियों में शाम के वक्त काले कंबल का दान करें। मान्यतानुसार, अशुभ से अशुभ शनि भी ऐसा करने से शुभ फल देने लगते हैं।
- शनिवार को दान करें छाया
शनिवार के दिन सुबह-शाम शनि मंदिर में शनि देव को सरसों का तेल चढ़ाएं। इसके साथ ही नियमित तौर पर 11 छाया का दान करें। इसके अलावा शनि मंत्रों और शनि चालीसा का जाप करें।
- शनि से जुड़ी हुई चीजों का करें दान
शनिवार के दिन भगवान शनि की पूजा करने के बाद शनिदेव से जुड़ी हुई चीजों का दान करें। इसके अलावा दवा-पट्टी का दान करें और कुष्ट रोगियों की सेवा करें। ऐसा करने से शनिदेव बेहद ही प्रसन्न हो जाएंगे और आपकी सभी मनोकामना को पूरा करेंगे।
- शनि मंत्र
शनिवार को शनि के इस मंत्र का नियमित रूप से जा करें।
मंत्र- ऊं नीलांजन सभाभांस रविपुत्र यमाग्रजम। छायामार्तण्ड संभूतं नमामि श्री शनैश्चरम् ऊं।।
- शनि यंत्र
इसके अलावा हर शनिवार को भोजपत्र पर अष्ट गंध या गुलाब जल और काली स्याही से शनि यंत्र को बनाएं। साथ ही इस दिन पीपल के पेड़ के नीचे पूजा करें। इसके बाद इसे काले कपड़े में सिलकर गले या फिर अपनी बांह में धारण करें।
Also Read: ‘अनुपमा’ में आने वाला है जबरदस्त ट्विस्ट, क्या बिखर जाएगा पूरा शाह परिवार?