India News (इंडिया न्यूज़), Sunday Navaratri, दिल्ली: इस बार नवरात्रि की महाष्टमी का दिन रविवार को है। अब ऐसे में इस दिन कई सारे लाभ एक साथ होने वाले हैं, सूर्य देव की पूजा का सबसे सही समय रविवार माना जाता है और अष्टमी पूजन देवी दुर्गा की पूजा का शुभ समय होता है। ऐसे में दोनों स्थितियों का योग आपके जीवन में खुशियां दिलाने वाला होगा इस दिन आपके सारे रुके हुए काम बनेंगे। कई बार ऐसा होता है, जो काम आसानी से बनते नजर आते हैं, वह भी किसी वजह से रुक जाते हैं, या अचानक खराब हो जाते हैं। ऐसे में यह महा अष्टमी के दिन यह टिप्स आपको लाभ पहुंचाएंगे।
महा अष्टमी पूजन का दिन रविवार को होने की वजह से इस समय करियर की ग्रोथ का दिन बन सकता है। दरअसल शास्त्रों के मुताबिक रविवार सूर्य का दिन सरकार से लाभ और मान सम्मान देता है। वही महा अष्टमी का समय दुश्मनों से मुक्ति देता है। अब अगर जीवन में समस्याएं और तनाव बढ़ रही हैं तो कई बार आपके काम बनते-बनते बिगड़ जाते हैं। साथ ही अगर करियर में जल्दी तरक्की नहीं मिल रही है, तो ऐसे में यह महा अष्टमी के उपाय आपके सारे बिगड़े हुए काम बना सकते हैं और आपके जीवन में चमक ला सकती है।
अष्टमी के दिन रविवार होने की वजह से सूर्य उपासना सबसे पहले करें। इस दिन सूर्य को उदय और अस्त दोनों समय अर्घ्य देने का काम करें। यह काम सूर्य को शुभता पाने एवं गुण को बढ़ाने में मदद कर सकता है। यह योग सभी के लिए फायदेमंद हो सकते हैं। सूर्य की ऊर्जा से सभी ग्रह भी प्रभावित होंगे और यह आपकी समस्याओं को दूर करेगा। अष्टमी के दिन उगते और डूबते सूर्य को जल अर्पित करें। इससे आपके जीवन की तनाव कम होंगे और झगड़ों को कम करने में मदद मिलेगी।
इस महाष्टमी के दिन रविवार पर लाल रंग की वस्तुओं का दान जरूर करें। इस दिन मीठा बांटना शुभ होता है। ऐसा करने से आपके शरीर के साथ-साथ दिमाग भी आपका शांत रहेगा। इस दिन मंदिर में जाकर घी का दीपक लौंग के साथ जलाएं। जिससे आपके शरीर के स्वास्थ्य में लाभ मिलेगा और समस्याओं से उभरने की हिम्मत बढ़ेगी।
ये भी पढ़े-
Aaj ka Mausam: दिल्ली एनसीआर में पिछले 3 दिनों से खिली तेज धूप की वजह…
Today Rashifal of 21 January 2025: जानें आज का राशिफल
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: नगर के मोहल्ला तंडोला निवासी हसीना के लिए प्रधानमंत्री…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में एक ऐसा चोर पकड़ाया…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: माकपा दुबहा ब्रांच की बैठक सोमवार को मस्तकलीपूर में…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार से असम की यात्रा करने वाली एक महिला…