होम / Surya Grahan 2024: अप्रैल में इस दिन लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, इन राशियों को रहना होगा सावधान

Surya Grahan 2024: अप्रैल में इस दिन लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, इन राशियों को रहना होगा सावधान

Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : March 28, 2024, 8:54 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़), Surya Grahan 2024: हर माह कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि के अगले दिन अमावस्या मनाई जाती है। इस प्रकार, 08 अप्रैल को चैत्र अमावस्या है। इस दिन साल का पहला सूर्य ग्रहण भी लगने वाला है। ग्रहण के दौरान पृथ्वी पर राहु-केतु का प्रभाव बढ़ जाता है। इसके लिए ग्रहण और ग्रहण से पूर्व सूतक के समय कोई भी मांगलिक कार्य नहीं किया जाता है।

ज्योतिषियों की मानें तो सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा। इसके लिए सूतक भी मान्य नहीं होगा। इसके बावजूद 3 राशि के जातकों को ग्रहण के दौरान सावधान रहना होगा। तो यहां जानिए इन 3 राशियों के बारे में जानकारी।

Rang Panchami 2024: रंग पंचमी के दिन श्री राधा-कृष्ण को ऐसे करें प्रसन्न, सभी मनोकामनाएं होंगी पूरी – India News

मेष राशि

आत्मा के कारक सूर्य देव मेष राशि में उच्च होते हैं। अतः मेष राशि वालों को हमेशा सूर्य देव शुभ फल देते हैं। हालांकि, राहु के साथ सूर्य देव का शत्रुवत संबंध है। इसके लिए मेष राशि के जातकों को सूर्य ग्रहण के दौरान सावधान रहना होगा। इस दिन कोई भी शुभ कार्य का श्रीगणेश न करें। साथ ही निवेश करने से बचें। अशुभ स्थानों पर जाने से परहेज करें।

Ram Navami 2024: इस दिन मनाई जाएगी राम नवमी, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि – India News

सिंह राशि

सिंह राशि के राशि स्वामी सूर्य देव हैं। अतः सिंह राशि के जातकों को भी सूर्य ग्रहण के दिन सावधानी बरतने की आवश्यकता है। इस दिन सिंह राशि के जातक अपने क्रोध पर कंट्रोल कर रखें। वहीं, यात्रा करने से भी परहेज करें। ग्रहण के समय महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें। ऐसा करने से राहु-केतु के अशुभ प्रभाव समाप्त हो जाएंगे।

मीन राशि

April 2024: वाहन-प्रॉपर्टी से लेकर विवाह मुहूर्त तक, जानें अप्रैल में आने वाले शुभ मुहूर्त की लिस्ट – India News

ज्योतिषियों की मानें तो वर्तमान समय में राहु और सूर्य दोनों मीन राशि में विराजमान हैं। अतः मीन राशि के जातकों को चैत्र अमावस्या के दिन विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। मीन राशि के जातक ग्रहण के समय कोई भी शुभ कार्य न करें, और न ही निवेश करें।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.