India News (इंडिया न्यूज़), Swastika Sign: हिंदू धर्म के अंदर स्वास्तिक चिन्ह को काफी शुभ माना जाता है। स्वास्तिक का चिन्ह कुमकुम या फिर हल्दी से बनाया जाता है। नए घर में प्रवेश के लिए या फिर नए वाहन की पूजा के लिए इस शुभ कार्य की शुरुआत करते हुए इस चिन्ह को बनाया जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार स्वास्तिक चिन्ह को काफी भाग्यशाली माना गया है।
घर में होगा सुख समृद्धि का वास
स्वास्तिक चिन्ह को कुमकुम से भी बनाया जाता है लेकिन उसे हल्दी से ज्यादातर तैयार किया जाता है। हल्दी से बने स्वास्थ्य चिन्ह को घर में सुख समृद्धि के लिए माना जाता है। साथ ही कई लाभ ही प्राप्त होते हैं।
इस जगह पर बनाए घर में स्वास्तिक चिन्ह Swastika Sign
सबसे बड़ा सवाल ये आता है कि घर में किस स्थान पर स्वास्तिक का चिन्ह बनाना चाहिए तो हल्दी के स्वास्तिक चिन्ह की बात करें तो ज्योति शास्त्र के अनुसार इस मुख्य द्वार पर बनाना चाहिए। इसके अलावा घर के मंदिर में भी इसे बनाने से शुभ फल की प्राप्ति होते हैं। ऐसा करने से पूरे घर का वातावरण सकारात्मक ऊर्जा से भरा जाता है। Swastika Sign
स्वास्थ्य लाभ के लिए स्वास्तिक
ज्योतिषी शास्त्र के अनुसार घर में स्वास्तिक चिन्ह बनाने से पुरानी बीमारी से भी छुटकारा मिलता है, इसीलिए जब भी कोई लंबी बीमारी से जूझ रहा हो तो हल्दी से घर में स्वास्तिक चिन्ह को जरूर बनाएं।
मां लक्ष्मी और कुबेर की मिलेगी कृपा Swastika Sign
माना जाता है कि यदि घर के मुख्य द्वार में हल्दी से स्वास्तिक चिन्ह को बनाया जाता है तो सभी सदस्यों के ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है। इतना ही नहीं घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। वही तिजोरी पर स्वास्तिक चिन्ह को बनाने पर कुबेर का वास होता है। Swastika Sign
नकारात्मक ऊर्जा होती है दूर
आखिर में बता दे कि घर में हल्दी का स्वास्तिक चिन्ह बनाने से नकारात्मक ऊर्जा से दूरी होती है और नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश नहीं कर पाती। मंदिर में पूजा करने के समय स्वास्तिक चिन्ह को बनाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। Swastika Sign