Makar Sankranti 2023: देशभर में मकर संक्रांति का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस साल ये पर्व 15 जनवरी यानी, रविवार को मनाया जा रहा है। बता दें कि मकर संक्रांति के दिन स्नान, दान करने का विशेष महत्व है। इसके साथ ही इस दिन घरों में खिचड़ी, दही बड़े, तिल के लड्डू, मुरमुरे के लड्डू जैसे विभिन्न तरह के पकवान बनाए जाते हैं। लेकिन इसके साथ ही घर के बच्चों से लेकर बड़े लोग पतंग जरूर उड़ाते हैं।
मोटू-पतलू पंतगों की डिमांड
ऐसे में पंतगों व अन्य मकर संकांति के समाग्रियों को लेकर बाजारों में रौनक देखी जा रही है। दिल्ली, उत्तरप्रदेश समेत देश भर में पतंगों की खरीदारी को लेकरपतंगबाजी के शौकीन लोग सुबह से दुकानों पर दिखाई दिए। इस विषय में जब हमारी बात स्थानीय दुकानदारों से हुई तो उन्होंने कहा कि नए वर्ष और मोटू-पतलू की पतंगों की मार्केट में काफी डिमांड है। चाइनीज मांझे भी बाजारों में काफी देखा जा रहा है। हालांकि ये धागा काफी खतरनाक होता है। दिल्ली में कई ऐसे घटनाएं सामने आई है जब चाइनीज मांझे ने लोगों की जान ले ली है। ऐसे में पतंगबाजी के दौरान इन बातों को ध्यान रखना जरूरी हो जाता है।