(इंडिया न्यूज़,The doors of Khatushyam ji are opening from this date): राजस्थान के सीकर जिले में प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर के कपाट पिछले तीन माह से बंद चल रहे थे। मंदिर में लगातार कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है। एक बार फिर से बाबा के कपाट खुलने की तारीखों को आगे बढ़ा दिया गया है। ऐसे में कहा जा रहा है अब जनवरी की जगह फरवरी माह में खाटू श्याम मंदिर के कपाट खुल सकते। खाटू श्याम के दर्शन करने वाले भक्तों के लिए ये बड़ी खबर है।
जानें किस वजह से खाटू श्याम के कपाट देरी से खुल रहे
बाबा खाटू श्याम मंदिर में पिछले साल अचानक बढ़ी श्रद्धालुओं की भीड़ में कई भक्त घायल हो गए थे। इस घटना के बाद मंदिर समीति से लेकर प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए गए थे। बाबा के बढ़ते भक्तों की भीड़ और कम जगह को देखते हुए मंदिर के विस्तार का फैसला किया गया। 13 नवंबर 2022 से बाबा खाटू श्याम का दरबार श्रद्धाजलुओं के लिए बंद कर दिया गया है।
इसी के बाद से यहां रास्तों को चौड़ा करने का काम चल रहा है। जानकारों की मानें तो मंदिर परिसर में कार्पेट एरिया को बढ़ाकर 6000 फीट कर दिया गया है। इसके साथ ही रिंगस से निशान लेकर पैदल पहुंचने वाले भक्तों को समस्या न हो। इसके लिए एक अलग रास्ता बनाया गया है। इसके साथ ही एंट्री और एग्जिट गेटों को अलग अलग बनाया गया है। अभी एग्जिट गेट का काम चल रहा है। इसके पूरे होने के बाद जिलाधिकारी अमित यादव मंदिर की व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। उनके मोहर लगाने के बाद ही मंदिर को फिर से श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा।
अगले महीने की पहली तारीख को खुल सकते है कपाट
खाटू श्याम की कपाट श्रद्धालुओं के लिए अगले महीने की पहली तारीख से खुल सकते हैं। इससे पहले 1 जनवरी और फिर 15 जनवरी को खाटू श्याम का दरबार खुलने की बात कही गई थी, लेकिन दोनों ही तारीखों में काम पूरा न होने की वजह से श्रद्धालुओं को अभी और इंतजार करना पड़ेगा।
बिना ऑनलाइन बुकिंग के नहीं कर सकेंगे दर्शन
अब बिना ऑनलाइन बुकिंग के मंदिर मे दर्शन के लिए नहीं जा सकते हैं, वहीं भक्तों के दर्शन के लिए उम्र के हिसाब से भी पाबंदियां लगाई गई हैं। मंदिर प्रशासन ने खाटू श्याम के दर्शन के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की है। इससे कोरोना नियमों का पालन होगा और भीड़ होने से भी बचेगी।
दर्शन के इन नियमों को जान लें
- अब एक मोबाइल नंबर से ही दर्शन बुक होंगे।
- खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए भक्तो को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
- बिना रजिस्ट्रेशन के दर्शन लाइन में प्रवेश नहीं मिलेगा।
- आधिकारिक वेबसाइट www.shrishyamdarshan.in पर दर्शन के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।
- रविवार, एकादशी, द्वादशी को आम दर्शनार्थियों के लिए दर्शनों की व्यवस्था बंद रहेगी।
- इन उक्त दिवसों में बाबा श्याम के दर्शन श्री श्याम मंदिर कमेटी की अधिकृत वेबसाइट एवं यूट्यूब चैनल www.youtube.com/ShrishyamDarshan पर कर सकेंगे।