त्योहार

दिवाली पूजन में जरुर शामिल करें मां लक्ष्मी जी की ये प्रिय चीजें, प्रसन्न होकर पूरी करेंगी मांगे

Lakshmi Puja Samgari: इस साल दिवाली 24 अक्टूबर को देश भर में धूमधाम से मनाई जाएगी। हर जगह दिवाली की तैयारियां काफी जोर-शोर से चल रही है। इस दिन सभी मिल-जुल कर मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं। बता दें कि दिवाली का दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए बेहद ही खास होता है। इस दिन मां की कृपा पाने के लिए लोग हर संभव कोशिश करते हैं। दिवाली के दिन पूजन के समय मां लक्ष्मी की प्रिय चीजों को शामिल करने से वो जल्दी प्रसन्न हो जाती हैं। यहां आपके बताते हैं कि दिवाली पर पूजा के समय किन चीजों को शामिल किया जा सकता है।

मां लक्ष्मी का सबसे प्रिय फल

सभी देवी-देवताओं को अलग-अलग चीजें प्रिय होती हैं। मां लक्ष्मी को फल में नारियल काफी पसंद है। कहते हैं कि पूजा में नारियल की स्थापना के बिना पूजा अधूरी मानी जाती है। वहीं, दिवाली की रात पूजन में नारियल को जरुर शामिल करें। ये मां लक्ष्मी का प्रिय होने की वजह से इसे श्रीफल भी कहा जाता है। इसके अलावा, मां लक्ष्मी को नारियल के लड्डू, कच्चा नारियल और जल से भरा नारियल भी अर्पित किया जा सकता है।

मां लक्ष्मी का सबसे प्रिय रंग

वैसे सालभर में ऐसे कई अवसर आते हैं, जब मां लक्ष्मी की पूजा का विशेष फल प्राप्त होता है। लेकिन उन सभी त्योहारों में दिवाली सबसे खास माना जाता है। बता दें कि ये पूरा माह ही मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु को समर्पित होता है। कहते हैं कि दिवाली पर मां लक्ष्मी धरती पर भक्तों के बीच होती हैं। साथ ही उनकी भक्ति से प्रसन्न होकर उन्हें मुंह मांगा फल देती हैं। ऐसे में बता दें कि मां लक्ष्मी का प्रिय रंग गुलाबी है। उन्हें इस दौरान गुलाबी रंग के वस्त्र अर्पित करने से वो जल्दी प्रसन्न होती हैं।

मां लक्ष्मी का सबसे प्रिय फूल

देवी-देवताओं की पूजा के समय उन्हें ताजे और प्रिय फूल अर्पित करने से पूजा जल्दी स्वीकार होती है। ऐसे में दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करते समय उन्हें गुलाब या कमल का फूल अर्पित किया जा सकता है। इससे मां लक्ष्मी काफी प्रसन्न होती हैं। दोनों ही फूल मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय हैं।

मां लक्ष्मी की सबसे प्रिय मिठाई

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन रात में दिवाली पूजन के बाद मां लक्ष्मी को भोग लगाया जाता है। कहते हैं मां लक्ष्मी की प्रिय चीजों का भोग लगाने से वो जल्दी प्रसन्न होती हैं। ऐसे में उन्हें सफेद रंग की मिठाई, खीर, बर्फी आदि का भोग लगाएं। इससे मां लक्ष्मी काफी प्रसन्न होती हैं।

 

ये भी पढ़े: दिवाली पर लक्ष्मी और गणेश पूजा के बाद बनाया जाता है दीपक से काजल, जानिए इसके पीछे का कारण – India News

Nishika Shrivastava

Recent Posts

‘राष्ट्रधर्म ही सर्वोपरि’, जनजातीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम में CM योगी ने युवाओं को दिया बड़ा मंत्र

India News, (इंडिया न्यूज),Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी…

3 minutes ago

कश्मीर को लेकर एक बार फिर बौखलाया Pakistan, खुद कुछ नहीं कर पाए तो अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कंगाल पाक के पीएम ने की यह अपील

शरीफ ने कश्मीरी लोगों को आत्मनिर्णय के अधिकार के लिए अपना पूर्ण नैतिक, राजनीतिक और…

17 minutes ago

अतीक अहमद को गोली मारने वाले युवकों को बताया ‘देवदूत’, महाकुंभ में इस बैनर ने मचाया बवाल

India News, (इंडिया न्यूज),Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधी अतीक अहमद की हत्या…

35 minutes ago