Idols of Laxmi-Ganesh Dhanteras 2022: आज से पांच दिवसीय दिवाली महापर्व की शुरुआत हो चुकी है। बता दें कि कईं जगहों पर आज धनतेरस पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। तो वहीं कुछ जगहों पर 23 अक्टूबर के दिन ये पर्व मनाया जाएगा। मान्यता है कि धनतेरस पर्व के दिन माता लक्ष्मी की पूजा करने से भक्तों को विशेष कृपा प्राप्त होती है और उनके भाग्य खुल जाते हैं। इस दिन लोग माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्ति घर लेकर आते हैं। लेकिन शास्त्रों में इस संदर्भ में भी कुछ नियम बताए गए हैं, जिनका पालन करना व्यक्ति के लिए बहुत आवश्यक है। यहां हम आपको बताते हैं कि लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
बैठी मुद्रा में हो
लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्ति ऐसी हो, जिसमें वो बैठी मुद्रा में नज़र आ रहें हो। कभी भी ऐसी मुद्रा में मूर्ति न खरीदें, जिसमें वो खड़ी मुद्रा में हो।
इस तरह हो गणेश जी की सूंड
मूर्ति खरीदते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि गणेश जी की सूंड बाएं ओर मुड़ी हो। ऐसी मूर्ति की पूजा करने से वो जल्द प्रसन्न होते हैं। इसके साथ ही इस बात का ध्यान रखें की सूंड़ में दो घुमाव न हो।
ऐसी खरीदें मां लक्ष्मी की मूर्ति
मां लक्ष्मी की ऐसी मूर्ति खरीदें, जिसमें वो कमल में विराजमान हो। साथ ही उनके हाथ वर मुद्रा में हो और धनवर्षा कर रहा हो।
गणेश मूर्ति में मूषक जरूर
भगवान गणेश की मूर्ति खरीदते समय मूषक यानी चूहा का जरूर ध्यान रखें। मूर्ति में मूषक न होने पर दोष लगता है। मूषक की सवारी करते हुए गणेश जी की मूर्ति भी शुभ मानी जाती है।
एक साथ जुड़ी मूर्ति न खरीदे
भगवान गणेश और लक्ष्मी जी की ऐसी मूर्ति बिल्कुल न खरीदे, जिसमें दोनों एक में ही जुड़ी हो। हमेशा विग्रह यानी अलग-अलग मूर्ति खरीदनी चाहिए।
मां लक्ष्मी की ऐसी मूर्ति न खरीदें
मां लक्ष्मी की ऐसी मूर्ति न खरीदे जिसमें वो उल्लू में सवार हो। ऐसी मूर्ति अलक्ष्मी या काली लक्ष्मी का प्रतीक मानी जाती है। इसके साथ ही खड़ी मुद्रा में मां लक्ष्मी की मूर्ति न खरीदें।
इस दिशा में रखें लक्ष्मी गणेश की मूर्ति
पूजा करते समय गणपति और लक्ष्मी माता की मूर्ति घर की पूर्व दिशा या घर के मध्य स्थान पर रखें और फिर विधिवत पूजा करें।
ये भी पढ़े: Dhanteras पर करें कुबेर देव के इन शक्तिशाली मंत्रों का जाप, जरुर होगी धन वर्षा – India News
Benefits of Almonds: बादाम को सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है, लेकिन क्या…
Vitamine D: विटामिन डी की कमी से प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर हो सकती है। इस कारण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Mayor Election: दिल्ली नगर निगम में महापौर और उपमहापौर के चुनाव…
India News (इंडिया न्यूज),Biden Meets Xi Jinping:अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में मौसम ने अचानक करवट ली है और…
India News (इंडिया न्यूज), Ujjain Temple: मध्य प्रदेश में उज्जैन के प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर…