होम / Sawan 2023: सावन के व्रत में इस तरह बनाएं समा के चावल कि खीर, अभी देखें रेसिपी

Sawan 2023: सावन के व्रत में इस तरह बनाएं समा के चावल कि खीर, अभी देखें रेसिपी

Divya Gautam • LAST UPDATED : August 7, 2023, 1:58 am IST

India News, (इंडिया न्यूज़), Sawan 2023: सावन का पावन महीना चल रहा है, इस महीने में सभी भक्तजन सुबह भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करके जल चढ़ाते और भोग लगाते हैं ऐसे में आप भगवान शिव को समा के चावल की खीर का भोग लगा सकते हैं अगर आप व्रत रख रहे हैं तो यह खीर उपवास में भी खाई जा सकती है। आइए जानते हैं रेसिपी-

खीर कि सामग्री-

  • 1/2 कप समा के चावल
  • 4 कप दूध
  • 1/2 कप चीनी (या आपके स्वादानुसार)
  • केसर कुछ कत्था
  • 1/4 टीस्पून इलायची पाउडर

खीर कि विधि-

  • समा के चावल को धो लें और पानी में एक घंटे के लिए भिगो दें।
  • एक पैन में दूध लें और उसे मध्यम आंच पर गर्म करें।
  • भिगोए हुए समा के चावल को अच्छी तरह से चान लें और उन्हें गर्म दूध में मिला दें।
  • अब इसे मध्यम आंच पर रखें और हल्की आंच पर पकाएँ, समय-समय पर मिश्रण को चलाते रहें ताकि यह जमा नहीं हो जाए।
  • जब चावल पक जाएं और खीर गाढ़ी हो जाए, तब चीनी, केसर और इलायची पाउडर मिलाएं।
  • इसे और 2-3 मिनट और पकाएं, ताकि सुन्दर और मकईदार टेक्सचर आ जाए।
  • बस आपकी खीर तैयार है भोले नाथ को भोग लगाएं और खुद भी खाएं।

ये भी पढ़ें- Hariyali Teej 2023: इस साल किस दिन पड़ेगी हरियाली तीज, यहां जानें सम्पूर्ण जानकारी

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT