इंडिया न्यूज़: (Hanuman Jayanti 2023 Shani Pradosh Upay) हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन रुद्रावतार हनुमान जी का जन्म दिवस काफी धूमधाम से मनाया जाता है। बता दें कि इस साल ये पर्व 6 अप्रैल 2023, गुरुवार के दिन मनाया जाएगा। इस विशेष दिन पर हनुमान जी की विधिवत पूजा करने से साधकों को सुख और समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है। काल, कष्ट, दुख और जीवन में आ रही सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं। साथ ही जीवन में मंगल का आगमन होता है।

ज्योतिषियों की मानें तो हनुमान जी की पूजा करने से शनि का प्रभाव भी क्षीण हो जाता है। हनुमान जी की पूजा करने वाले व्यक्ति पर शनिदेव की भी कृपा बरसती है। उनकी कृपा से व्यक्ति को साढ़ेसाती और शनि की ढैया की बाधा से मुक्ति मिलती है। अगर आप भी साढ़ेसाती और शनि की ढैया से पीड़ित हैं, तो हनुमान जयंती के दिन कुछ खास उपाय जरुर करने चाहिए।

इन राशियों पर चल रही है शनि की साढ़ेसाती

ज्योतिषियों की मानें तो वर्तमान समय में मकर, कुंभ और मीन राशि पर साढ़ेसाती चल रही है। वहीं, तुला और वृश्चिक राशि पर शनि की ढैया चल रही है। मकर राशि के जातकों पर साढ़े साती का अंतिम चरण चल रहा है। वहीं, कुंभ राशि के जातकों पर दूसरा चरण चल रहा है। जबकि, मीन राशि के जातकों पर साढ़ेसाती का प्रथम चरण चल रहा है। इसके अलावा, तुला और वृश्चिक राशि पर शनि की ढैया चल रही है। साढ़ेसाती लगने से मानसिक, आर्थिक और शारीरिक परेशानी होती है। व्यापार में नुकसान होता है। परिवार में कलह की स्थिति बनी रहती है। साथ ही शादी विवाह में भी बाधा आती है। अगर आपकी राशि भी इनमें एक है, तो हनुमान जयंती के दिन ये उपाय जरूर करें।

हनुमान जयंती के दिन करें ये उपाय

  • हनुमान जयंती के दिन मंदिर जाकर हनुमान जी के दर्शन करें और उनसे आशीर्वाद प्राप्त करें। उनकी कृपा से समस्त दुखों का नाश होता है।
  • हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी को कुमकुम और नारियल अर्पित करें। वहीं, हनुमान के चरणों में अर्पित सिंदूर को अपने माथे पर लगाएं।
  • हनुमान जयंती के दिन पूजा के समय चमेली या तिल के तेल का दीपक जलाएं। इससे हनुमान जी प्रसन्न होते हैं। उनकी कृपा से शनि की बाधा दूर होती है।