इंडिया न्यूज़: (Hanuman Janmotsav 2023) कल हनुमान जन्मोत्सव है। हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन रुद्रावतार हनुमान जी का जन्म दिवस काफी धूमधाम से मनाया जाता है। बता दें कि इस साल ये पर्व 6 अप्रैल 2023, को मनाया जा रहा है। इस दिन भगवान श्रीराम के परम भक्त हनुमान जी की पूजा-उपासना की जाती है। धार्मिक मान्यता है कि हनुमान जी की पूजा करने से व्यक्ति के जीवन में व्याप्त सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं। साथ ही घर में सुख, शांति और समृद्धि का आगमन होता है। अगर आप भी हनुमान जी की कृपा पाना चाहते हैं, तो जन्मोत्सव पर सच्ची श्रद्धा और भक्ति के साथ उनका व्रत उपवास और पूजा-उपासना जरुर करनी चाहिए। इसी के साथ यहां जानिए कि हनुमान जन्मोत्सव के दिन भूलकर भी ये चीजें नहीं करनी चाहिए।

हनुमान जन्मोत्सव के दिन भूलकर भी न करें ये चीजें

  • हनुमान जन्मोत्सव के दिन तामसिक भोजन ग्रहण नहीं करना चाहिए। यानी आसुरी भोजन से दूर रहें। साथ ही सोमरस का भी सेवन न करें। इसके अलावा लहसुन और प्याज का भी सेवन नही करना चाहिए।
  • धर्म शास्त्रों के अनुसार, महिलाओं को बजरंग बाण पाठ करने की मनाही है। इसके लिए हनुमान जन्मोत्सव के दिन पूजा के समय महिलाएं बजरंग बाण का पाठ बिल्कुल भी न करें।
  • अगर आप हनुमान जन्मोत्सव पर व्रत उपवास करते हैं, तो व्रत के दौरान नमक का सेवन बिल्कुल न करें। वहीं, फलाहार में भी नमकीन चीजों से परहेज करें। इसके बदले में फल और सात्विक भोजन का ही सेवन करें।
  • महिलाएं भी श्रद्धाभाव से हनुमान जी की पूजा-उपासना कर सकती हैं। लेकिन हनुमान जी की प्रतिमा को छूने की भी मनाही है। इसके लिए महिलाओं को प्रतिमा का स्पर्श नहीं करना चाहिए। हनुमान जन्मोत्सव के दिन भी इस बात का विशेष ध्यान रखें।
  • हनुमान जन्मोत्सव पर किसी बंदर को बेवजह परेशान न करें। अगर आप किसी बंदर को परेशान करते हैं, तो हनुमान जी नाराज हो सकते हैं।
  • अगर आप हनुमान जी को प्रसन्न कर उनकी कृपा पाना चाहते हैं, तो हनुमान जन्मोत्सव के दिन राम नाम का सुमिरन जरूर करें। साथ ही आराध्य रामजी की भक्ति अवश्य करें।
  • हनुमान जन्मोत्सव पर सियाराम जी की उपेक्षा बिल्कुल न करें। इससे हनुमान जी अप्रसन्न होते हैं।