(इंडिया न्यूज़): सप्ताह सात दिन का होता है और सातों दिन किसी ना किसी देवी-देवताओं की पूजा की जाती है। ऐसे ही मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित किया गया है। कहा जाता है कि अगर हनुमान जी की कृपा पानी हो तो मंगलवार से बेहतर और कोई दिन हो ही नहीं सकता। हिंदू धर्म में मंगलवार के दिन विशेष रूप से हनुमान जी को पूजा जाता है। इस दिन लोग हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं। कहा जाता है कि जब कोई व्यक्ति सच्चे मन से हनुमान जी की पूजा- अर्चना करता है तो भगवान उन पर विशेष कृपा बरसाते हैं। मान्यता है कि इस दिन कुछ खास उपाय करना काफी लाभदायक होता है। ऐसे में आइए जानते हैं उन उपायों के बारे में।
मान्यताओं के अनुसार, हनुमान जी को तुलसी बेहद प्रिय है। ऐसे में मंगलवार के दिन हनुमान जी के चरणों में तुलसी के पत्ते पर सिंदूर से श्री राम लिखकर उन्हें चढ़ा दें। ऐसा करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और भक्तो की सारी कष्ट दूर करते हैं। इसके अलावा मंगलवार को हनुमान जी को बूंदी के लड्डू का भी भोग लगाना चाहिए। इससे भगवान अपनी भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।
हनुमान जी को सिंदूर काफी पसंद है। इसलिए हनुमान जी को सिंदूर का चोला चढ़ाना काफी शुभ माना जाता है। कहा जाता है कि मंगलवार के दिन हनुमान जी को सिंदूर और चमेली का तेल चढ़ाने से बजरंगबली जल्दी प्रसन्न होते हैं और अपनी विशेष कृपा बरसाते हैं। इसके साथ ही अगर हर मंगलवार को हनुमान जी पर सिंदूर लगाया जाए तो जीवन में आ रहे दुखों से भी मुक्ति मिल जाती है।
मंगलवार के दिन नारियल से जुड़ा ये उपाय भी कर सकते हैं। इस दिन नारियल लेकर किसी हनुमान मंदिर में जाकर अपने सिर से 7 बार इसे घुमाकर हनुमान जी के सामने फोड़ दें। ऐसा करने से आपके घर की सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी।
India News (इंडिया न्यूज), Drugs Racket Exposed on Nepal Border: भारत-नेपाल सीमा पर नारकोटिक्स ड्रग्स…
India News (इंडिया न्यूज),Rajastahan News: राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर और मातृभाषा को लेकर सुप्रीम कोर्ट…
India News (इंडिया न्यूज),Mp News: पुलिस विभाग में कदाचार और रिश्वतखोरी के खिलाफ इंदौर पुलिस…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: उज्जैन से एक अद्भुत घटना का वीडियो इन दिनों सोशल…
India News (इंडिया न्यूज), MP News: ग्वालियर के गिरवाई थाना क्षेत्र के सिकंदर कंपू स्थित…
India News (इंडिया न्यूज),CG News: महासमुंद जिले के सरायपाली और सांकरा पुलिस ने ओडिशा के…