India News (इंडिया न्यूज़), Aaj ka Rashifal: वैदिक ज्योतिष में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है। हर राशि का एक स्वामी ग्रह होता है। राशिफल ग्रहों और नक्षत्रों की चाल से तय होता है। मंगल मेष राशि में बृहस्पति वृषभ राशि में, सूर्य, बुध, शुक्र मिथुन राशि में, केतु कन्या राशि में, शनि कुंभ राशि में, चंद्रमा और राहु का ग्रहण योग मीन राशि में चल रहा है, तो चलिए जानते हैंं इस दिन कैसा रहेगा आपका राशिफल..

मेष राशिफल– अज्ञात भय सताएगा। सिर दर्द, आंखों में दर्द, कर्ज की अधिकता, खर्च की अधिकता। प्रेम-संतान अच्छी रहेगी। व्यापार भी लगभग ठीक रहेगा। काली चीजों का दान करें।

वृषभ राशिफल– आय में उतार-चढ़ाव रहेगा। बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर मन चिंतित रहेगा। यात्रा में परेशानी संभव है। मानसिक स्वास्थ्य गड़बड़ रहेगा। प्रेम में झगड़े होंगे। व्यापार लगभग ठीक रहेगा। शनिदेव की पूजा करते रहें।

मिथुन राशिफल– व्यापार में उतार-चढ़ाव रहेगा। कोर्ट-कचहरी में हार का सामना करना पड़ सकता है। राजनीतिक उतार-चढ़ाव रहेगा। स्वास्थ्य मध्यम है क्योंकि सीने में विकार संभव है। पिता के स्वास्थ्य पर ध्यान दें। प्रेम-संतान ठीक है। काली जी की पूजा करते रहें।

कर्क राशिफल– स्वास्थ्य ठीक नहीं दिख रहा है। अपमानित होने का भय रहेगा। सड़क जाम हो सकता है। धार्मिक मामलों में अति न करें और धार्मिक बातों का पालन करें। प्रेम और संतान ठीक है। व्‍यापार भी करीब-करीब ठीक है। काली वस्‍तु का दान करें।

RPSC ने डिप्टी जेलर समेत कई पदों पर निकाली वैकेंसी, जानें डिटेल

सिंह राशिफल– परिस्थितियां प्रतिकूल हैं, सावधानी से पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और संतान मध्‍यम और व्‍यापार मध्‍यम है। काली वस्‍तु का दान करें।

कन्‍या राशिफल– अपने स्‍वास्‍थ्‍य और जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। अपने स्‍वास्‍थ्‍य पर भी ध्‍यान दें। जीवनसाथी को कुछ समस्‍या हो सकती है या जीवनसाथी से आपकी कुछ अनबन हो सकती है। प्रेम और संतान मध्‍यम है। व्‍यापार भी मध्‍यम है। नौकरी में भी कुछ खराब स्थिति बन सकती है। पीली वस्‍तु का दान करें।

तुला राशिफल– मार्ग में बाधाएं आएंगी, हालांकि, आप जीत जाएंगे। स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित दिख रहा है। प्रेम और संतान अच्‍छी है और व्‍यापार भी अच्‍छा है। शनिदेव की आराधना करते रहें।

वृश्चिक राशिफल– बच्‍चों के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम में झगड़े से बचें। मानसिक स्थिति में नकारात्‍मक ऊर्जा का प्रवाह होगा। व्‍यापार लगभग ठीक है। काली वस्‍तु का दान करें।

धनु राशिफल- घरेलू सुख में बाधा आएगी। जमीन, जायदाद और वाहन खरीदने में समस्‍या आएगी। मां का स्‍वास्‍थ्‍य ठीक नहीं है। खुद का स्‍वास्‍थ्‍य भी ठीक नहीं है। प्रेम, संतान और व्‍यापार अच्‍छा रहेगा। काली वस्‍तुओं का दान करें।

Aaj Ka Panchang: आज आषाढ़ कृष्ण पक्ष की उदया तिथि द्वादशी, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल

मकर राशिफल – नाक, कान और गले में दिक्‍कत हो सकती है। अपनों और खुद के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और संतान अच्‍छी है। व्‍यापार भी अच्‍छा है लेकिन कोई नया व्‍यापार शुरू न करें। काली जी की पूजा करते रहें।

कुंभ राशिफल- अपशब्‍दों का प्रयोग न करें और निवेश करने से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। मुख रोग से ग्रसित हो सकते हैं। प्रेम और संतान अच्‍छी है। व्‍यापार भी अच्‍छा है। हरी वस्‍तु पास रखें।

मीन राशिफल– नकारात्‍मक ऊर्जा का प्रवाह रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित दिख रहा है। प्रेम की स्थिति वाद-विवाद से भरी रहेगी। संतान के स्‍वास्‍थ्‍य और संगति को लेकर मन चिंतित रहेगा। व्‍यापार भी बहुत अच्‍छा नहीं दिख रहा है। काली वस्‍तु का दान करें।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है।पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इंडिया न्यूज इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।

UAE के बाद अब क्या अब रूस में भी बनेगा हिंदू मंदिर! PM मोदी के दौरे से पहले उठ रही मांग