धर्म

Aaj ka Rashifal: आज का दिन इन राशियों के लिए होगा बेहद खास, जानिए अपना राशिफल-Indianews

India News(इंडिया न्यूज), Aaj ka Rashifal: सभी राशियों की अपनी-अपनी विशेषताएं होती है। वैदिक ज्योतिष में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है। प्रत्येक राशि का स्वामी एक ग्रह होता है। ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर ही राशिफल का आकलन किया जाता है। आज 7 मई 2024 रविवार का दिन है। इस दिन भगवान सूर्य की पूजा-आराधना का बड़ा महत्व है। धार्मिक मान्यता है कि सूर्यदेव की पूजा करने से तरक्की की राह की बाधाएं दूर होती हैं और जातक के सभी कार्य सफल होते हैं, तो चलिए जानते हैं क्या कहता हैं आपका राशिफल।

मेष राशि

आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टि से अच्छा रहने वाला है। ऑफिस में आपको अपने बॉस से तारीफ सुनने को मिल सकती है। आप  अपने रहन-सहन के स्तर में भी सुधार लाएंगे। आपके अच्छे रहन-सहन को देखकर आपके साथी आपसे ईष्या कर सकते हैं, जिनसे आपको घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। आप किसी पूजा पाठ व धार्मिक का आयोजन कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। यदि आपने ने कहीं नौकरी के लिए आवेदन दिया था तो आपको वहां से बुलावा आ सकता है। आपको अपने पिताजी के स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान देना होगा।

वृष राशि

आज आपको अपनी आय और व्यय में भी संतुलन बनाकर चलना होगा। आप किसी के कहने में आकर कोई बड़ा निवेश न करें। बिजनेस में कोई जोखिम उठाने से बचें। यदि आप किसी को धन उधार पर दे रहे हैं तो पूरी लिखापढ़ी करके दें, अन्यथा धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है। आपको किसी पैतृक संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है, जिसकी आपको अभिलाषा भी नहीं थी। आपको अपनी किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा, नहीं तो समस्या खड़ी हो सकती है। आपके विरोधी आपके कामों में रोड़ा अटका सकते हैं, सावधान रहें।

मिथुन राशि

आज आप अपने आवश्यक काम को पूरा करेंगे। किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचें, नहीं तो बाद में समस्या खड़ी हो सकती है।  आपको संतान पर पूरी निगरानी बनाकर रखनी होगी, तभी वह अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस कर पाएगी। आपके आत्म सम्मान में वृद्धि होगी। परिवार में यदि किसी सदस्य से कोई वाद विवाद लंबे समय से चल रहा था, तो उसे आप बातचीत के जरिए दूर करने की कोशिश करें। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए  दिन अच्छा रहेगा।

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपके अपने चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा।  आपको आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। ऑनलाइन काम कर रहे लोगों की कोई बड़ी डील फाइनल होगी। आपको अपनी आय के स्रोतों को बढ़ाने पर पूरा जोर देना होगा। आप बिजनेस के कामों को लेकर किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। किसी कानूनी मामले में यदि आपको लेकर यदि लंबे समय से परेशान चल रहे थे, तो वह आज सुलझता दिख रहा है। आपके आसपास में कोई वाद विवाद की स्थिति हो, तो आप संयम से काम लें।
सिंह राशि
आज आप अपने बढ़ते खर्चों पर रोक लगाएं, तो बेहतर रहेगा। आप अपनी शान शौकत के चक्कर में आप कुछ महंगे गैजेट्स की खरीदारी कर सकते हैं, जिसका असर आपकी आर्थिक स्थिति पर पड़ेगा। आपको अपनी वाणी व व्यवहार में मधुरता बनाए रखनी होगी। शीघ्रगामी वाहनों के प्रयोग से आपको सावधान रहना होगा। जो जातक किसी नए बिजनेस की शुरुआत करने के लिए सोच विचार कर रहे थे, तो उनकी वह  इच्छा पूरी हो सकती है। आप किसी को पार्टनर न बनाएं, नहीं तो आप किसी गलत बात पर हां में हां ना मिलाएं।

कन्या राशि

आज कानूनी मामलों को लेकर दिन अच्छा रहने वाला है।  नई नौकरी मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। छोटे बच्चों के लिए आप कुछ खाने पीने की चीज लेकर आ सकते हैं। आज खान-पान पर पूरा ध्यान दें, अत्यधिक तले भुने भोजन से आपको कोई पेट संबंधित समस्या हो सकती है। आप अपने आसपास रह रहे शत्रुओं से सावधान रहें। काम में कुछ गलती होने के कारण आपके साथी ही आपसे नाराज हो सकते हैं। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई लिखाई पर पूरा फोकस बनाए रखना होगा।

तुला राशि

आज कोई भी काम सोच-विचार कर ही करें। अपने काम में एकाग्र होकर आगे बढ़ें। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।   आपको अपने किसी मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।  कार्यक्षेत्र में आपसे कोई गलती हो, तो आप उसे सुधारने की कोशिश करें। जीवनसाथी आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकते हैं, जिसे आप पूरी अवश्य करेंगे। माताजी को आप  ननिहाल पक्ष के लोगों से मिल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं।

वृश्चिक राशि

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपके परिवार में किसी नए मेहमान के आगमन हो सकता है, जिस कारण माहौल खुशनुमा रहेगा। नौकरी में कार्यरत लोगों के काम से खुश होकर पदोन्नति हो सकती है। आप जीवनसाथी को लेकर डिनर डेट पर जाने की योजना बना सकते हैं। आपको कोई संतान पक्ष की ओर से कोई निराशाजनक सूचना मिल सकती है। आपको अपने किसी परिजन को धन उधार देने से बचना होगा। यदि आपको कोई रोग लंबे समय से सता रहा था, तो आप उसमें ढील ना दें, नहीं तो वह बढ़ सकता है।
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। कार्यक्षेत्र में किसी सम्मान की प्राप्ति हो सकती है। परिवार में किसी छोटे-मोटे जश्न का आयोजन हो सकता है। अविवाहित जातकों के लिए कोई बेहतर रिश्ता आ सकता है, जिसे परिवार के सदस्यों द्वारा तुरंत मंजूरी मिल सकती है। जीवनसाथी के लिए आप किसी छोटे-मोटे काम की शुरुआत कर सकते हैं। अपने किसी दूर रह रहे परिजन के लिए कुछ धन का इंतजाम करना पड़ सकता है। आप  कुछ कामों को लेकर मनमर्जी चलाएंगे, जिस कारण परिवार में सदस्य आपसे नाराज हो सकते हैं।
मकर राशि
धन संबंधी मामलों के लिए दिन अच्छा है। यदि आप कोई नई संपत्ति खरीद रहे तो वो आपको भविष्य में लाभ देगी। आज आप किसी बड़े निवेश की तैयारी कर सकते हैं। शेयर मार्केट से जुड़े लोगों को किसी पुराने निवेश से दुगना लाभ मिलेगा। आपको अपने आसपास रह रहे शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है। बिजनेस में आपकी दीर्घकालीन योजनाएं गति पकड़ेगी। आप अपने परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे, जिसका असर आपके काम पर भी पड़ेगा।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको अपने से ज्यादा दूसरे काम की चिंता सताएगी। राजनीति में कार्यरत लोगों के काम की प्रशंसा होगी। उन्हें किसी अच्छे पद की को प्राप्त हो सकती है। पारिवारिक समस्याओं पर भी पूरा ध्यान देना होगा, नहीं तो इस कारण आपके आपसी रिश्तों में दरार पैदा हो सकती है। आपकी संतान आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकती है, जिसे आप पूरी अवश्य करेंगे। जो जातक कहीं घूमने फिरने की प्लानिंग कर रहे थे, उन्हें वाहन बहुत ही सावधानी से चलना होगा।
Shalu Mishra

Recent Posts

ठंड में चौकीदारी कर रहे बुजुर्ग की कहानी सुन DSP हुए हैरान, फिर हुआ कुछ ऐसा जिसे देख सभी चौंक गए

India News(इंडिया न्यूज) MP News: जनवरी की सर्द रात ग्वालियर ठंड की चादर ओढ़े हुए…

2 hours ago

सौरभ शर्मा केस में ED की कार्रवाही ने लिया नया मोड़, सामने आई बड़ी सच्चाई

India News(इंडिया न्यूज) Saurabh Sharma Case Update: पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा के अनुकंपा नियुक्ति…

3 hours ago

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025: भारत में इलेक्ट्रिक और स्मार्ट मोबिलिटी की नई शुरुआत

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के दूसरे संस्करण में प्रमुख वाहन निर्माताओं ने भारत मंडपम,…

4 hours ago