India News(इंडिया न्यूज), Tulsi Plant At Home: घर में पेड़ पौधे लगाना सकारात्मक ऊर्जा के साथ खूबसूरती को भी रहता है और वास्तु शास्त्र के अनुसार पेड़ पौधे लगाने के कई नियम भी बताए गए हैं। यदि उनका पालन करते हुए पेड़ पौधों को लगाया जाए तो घर में सुख शांति और समृद्धि का भरमार होता है। परंतु अगर नियमों का उल्लंघन हो तो इसका उलटा असर भी पड़ सकता है सजावट के लिए और वास्तु कर्म के लिए घर के अंदर बाहर बाथरूम, किचन, बालकनी, छत आदि पर पेड़ पौधे लगाते हैं। ऐसे में तुलसी का पौधा काफी पूजनीय होता है जो धन की देवी मां लक्ष्मी का रूप है, इसीलिए इसको ज्यादातर घर में ही लगाया जाता है। उसकी पूजा आराधना होती है ऐसे में आज की खबर के अनुसार हम आपको बताएंगे कि तुलसी के पौधे को आप कहां-कहां लगा सकते हैं।
- तुलसी के पौधे को घर में इन जगह लगा सकते है आप
- इन नियमों को ध्यान में रख कर ही करें काम
किचन में तुलसी का पौधा Tulsi Plant At Home
तुलसी के पौधे की बात करें तो घर के मुख्य द्वार के सामने उसे लगाया जाता है लेकिन कई ऐसे और भी स्थान है। जहां पर तुलसी को स्थापित किया जा सकता है। जिसमें से एक किचन भी है, किचन में भी आप तुलसी के पौधे को लगा सकते हैं, यदि आपकी रसोई उत्तर दिशा में है। तो तुलसी का पौधा रखना शुभ फलों की प्राप्ति के लिए होगा, मां लक्ष्मी और मां अन्नपूर्णा आपसे प्रसन्न होगी और घर में धन की भरमार होगी। Tulsi Plant At Home
Aniruddhacharya: राम के कारण नहीं मनाते दिवाली, इस वजह से होती है लक्ष्मी-गणेश की पूजा
ना करें ये गलती Tulsi Plant At Home
यदि आप भी उन लोगों में से है जो अपनी रसोई में तुलसी का पौधा लगाना चाहते हैं तो आपको कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना जरूरी है। वरना आपको फायदे की जगह पर नुकसान होना शुरू हो जाएगा।
- रोजाना नियम से तुलसी के पौधे की पूजा करें इसके साथ यह भी बेहतर होगा कि आप रोजाना स्नान करने के बाद ही किचन में प्रवेश करें। नहीं तो अशुद्ध हाथों से तुलसी को स्पर्श करना सही नहीं होता।
- शाम को तुलसी के पास घी का दीपक जलाएं जिस मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है।
- रविवार और एकादशी के दिन तुलसी में जल अर्पित कभी ना करें ना ही तुलसी के पत्ते तोड़े यह अपराध होता है।
- किचन में झूठे बर्तनों को बिल्कुल ना रखें नहीं साथ ही किचन अच्छी तरीके से साफ करके ही सोए।
- किचन में कूड़े का डब्बा बिल्कुल ना रखें। इसके साथ ही मांसाहारी भोजन ना बनाएं, वरना मां लक्ष्मी आपसे गुस्सा हो जाएंगे।
Paris Olympics 2024: भारत के खाते में आ सकता है एक और गोल्ड, Manu Bhaker पर टिकी देश की नजर